नई दिल्ली ए। उपराष्ट्रपति चुनाव की तारीख तय हो गई है। चुनाव आयोग ने शुक्रवार को इसकी अधिकारिक घोषणा की। उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 9 सितंबर को होंगे। उपराष्ट्रपति चुनाव की अधिसूचना 7 अगस्त को जारी की जाएगी और नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त होगी। नतीजे मतदान के दिन यानी 9 सितंबर को ही घोषित किए जाएंगे। जगदीप धनखड़ के 22 जुलाई को इस्तीफा देने के बाद यह पद रिक्त हो गया था।
बता दें कि जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई को उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था। उनका कार्यकाल अभी दो साल से भी ज्यादा बचा हुआ था। उन्होंने स्वास्थ्यगत कारणों से इस्तीफे की बात लिखी थी। उनके इस्तीफे के बाद से ही नए उपराष्ट्रपति के चुनाव की तैयारियां की जाने लगी। शुक्रवार को चुनाव आयोग ने इसकी तारीख का ऐलान कर दिया है। जगदीप धनखड़ ने अपने पांच साल पूरे किए बिना ही इस्तीफा दिया है। इसके बाद भी उनके उत्तराधिकारी को पूरा पांच साल का कार्यकाल मिलेगा। यदि उपराष्ट्रपति का समीकरण देखें तो दोनों सदनों में एनडीए का पलडा भारी दिख रहा है।

The post उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव का एलान, 9 सितंबर को मतदान व नतीजे… एनडीए का पलडा भारी appeared first on ShreeKanchanpath.