छत्तीसगढ़

प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रावण मास के प्रथम सोमवार दिनांक 22.07.2024 को सुबह बूढ़ा महादेव मंदिर से भोरमदेव मंदिर तक पद यात्रा

प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रावण मास के प्रथम सोमवार दिनांक 22.07.2024 को सुबह बूढ़ा महादेव मंदिर से भोरमदेव मंदिर तक पद यात्रा निकलना प्रस्तावित है, जिसमें जिला कबीरधाम एवं आसपास के लोग पदयात्रा में शामिल होते हैं। इस दौरान भोरमदेव मार्ग में भीड़ की स्थिति रहेगी, जिससे चार पहिया एवं दो पहिया वाहनों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए निम्नलिखित रूट डायवर्ट किया गया है। इस दौरान श्रद्धालुगण निम्नलिखित मार्गों का उपयोग करेंगे-
01.बिलासपुर रोड से आने वाले वाहन भोरमदेव तिराहा-मिनीमाता चौक-सिग्नल चौक-लालपुर रोड-सरोदा रोड होते हुए भोरमदेव में बनी निर्धारित पार्किंग में जाकर अपनी वाहन खड़ी करेंगे।
02.रायपुर रोड से आने वाले चार पहिया एवं दो पहिया वाहन रायपुर रोड बाईपास-नवीन बाजार-सिग्नल चौक-सरोदा मार्ग का उपयोग करेंगे।
03.राजनांदगांव बायपास रोड से आने वाले चार पहिया एवं दो पहिया वाहन राजनांदगांव बाईपास-झंडा चौक-सिग्नल चौक-लालपुर रोड-सरोदा मार्ग का उपयोग करेंगे।

*नोट* –
1.दिनांक 22.07.24 को भोरमदेव पदयात्रा के समय समनापुर-भोरमदेव मार्ग में सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगेl
2.संपूर्ण श्रावण मास के दौरान अगर किसी प्रकार की परेशानी श्रद्धालुओं को होती है तो वो निम्न नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं-
(a) पुलिस कंट्रोल रूम- 9479192499
07741-232844
(b) थाना प्रभारी कवर्धा-
9479192406
(c) उप पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार चंद्राकर-9406118843
(d)अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक 9479192401

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button