*नगरपालिका अध्यक्ष पद बागबाहरा कांग्रेस प्रत्याशी के लिए युवा कांग्रेस नेता एवं वकील लखन बघेल ने ठोकी दावेदारी*
बागबाहरा -नगर में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस के चुनाव पर्यवेक्षक प्रमोद तिवारी ने बागबाहरा का दौरा किया जिसमें सभी कांग्रेस के दावेदार ने अपना बायोडाटा जमा किया बागबाहरा नगरपालिका के लिए युवा कांग्रेस उर्जावान नेता कार्यलय प्रभारी एवं जिला उपाध्यक्ष एवं वकील लखन बघेल ने अध्यक्ष पद के लिए अपना बायोडाटा प्रभारी एवं जिला रश्मि चंद्राकर के पास जमा किया और अपनी मजबूत दावेदारी पेश किया लखन बघेल युवा कांग्रेस सक्रिय नेता हैं शैक्षणिक योग्यता में एल एल बी,एल एल एम अंतिम वर्ष पेशे से अधिवक्ता हैं। युवा कांग्रेस विभिन्न कार्यक्रम मे सक्रिय भूमिका निभाते रहे जिलाध्यक्ष के इस्तीफे के बाद कार्यालय प्रभारी के रूप जिला युवा कांग्रेस का दायित्व पिछले 8 महीने से निभा रहे हैं। लखन बघेल पिछले कई वर्षों से पार्टी के विभिन्न पदों में कार्यरत रहे हैं।ब्लाक सचिव,सेवादल में संभाग सहसंयोजक, कांग्रेस आई टी सेल में लोकसभा सचिव, युवा कांग्रेस में पूर्व जिला महासचिव,
पिछले चुनाव में बघेल ने टिकट की मांग महिला सीट होने के कारण अपनी माताजी के नाम मांगा टिकट नहीं मिला बघेल ने पार्टी जिसको टिकट दिया उसके लिए काम किया और उसे जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और वही आगे जाकर अध्यक्ष बना,2025 चुनाव में बघेल फिर से दावेदारी पेश कर रहे हैं।यह देखना होगा कि पार्टी बघेल के साथ क्या करता है।
0 2,500 1 minute read