हरदोई जिले में छह जुलाई को दोना-पत्तल फैक्टरी में बिजली चोरी पकड़ी गई थी। मामले में फैक्टरी मालिक पर पांच करोड़ 21 लाख का जुर्माना लगाया गया है।विद्युत वितरण खंड द्वितीय के तहत देहात कोतवाली क्षेत्र के बहर के मजरा देविनपुरवा में एक दोना-पत्तल की फैक्टरी में बिजली चोरी के मामले में फैक्टरी मालिक पर पांच करोड़ 21 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। मामले की विभागीय जांच भी शुरू की गई है।देहात कोतवाली क्षेत्र के बहर मजरा देविनपुरवा में संचालित दोना-पत्तल की फैक्टरी श्याम इंडस्ट्रीज पर बिजली विभाग की टीम ने छह जुलाई को छापा मारा था, जिसमें रिमाेट से मीटर को कंट्रोल कर बिजली चोरी की जा रही थी। इस मामले में विजिलेंस सीतापुर के अवर अभियंता हंसराज की ओर से बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।फैक्टरी में 479.25 किलाेवाट की चोरी मिली थी, जिस पर विभाग की ओर से पांच करोड़ 21 लाख 67 हजार 935 रुपये का जुर्माना लगाया गया। फैक्टरी पर भारी भरकम जुर्माना लगने से आसपास के फैक्टरी संचालकों में खलबली मच गई। अधिशासी अभियंता सूर्य कुमार ने बताया कि फैक्टरी मालिक को जुर्माना जमा करने के निर्देश दिए गए हैं। इस मामले में विभागीय जांच की जा रही है।
0 2,500 1 minute read