भिलाई। छत्तीसगढ़ की सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक समूह केपीएस ग्रुप द्वारा ग्राम-खम्हरिया भिलाई में कृष्णा इंजीनियरिंग कॉलेज (KEC) एवं कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एन्ड कॉमर्स (KISC) कई वर्षों से संचालित किया जा रहा है। संस्था के चेयरमेन आनंद कुमार त्रिपाठी ने जानकारी दी कि कृष्णा इंजीनियरिंग कॉलेज में दो दिवसीय जॉब फेयर 20 एवं 21 जुलाई 2024 को आयोजित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इस जॉब फेयर में Accenture, HSBC एवं Nexdigm जैसी बहुराष्ट्रीय कंपनियां छत्तीसगढ़ के युवाओं को नौकरी देने आ रही हैं। इस जॉब फेयर में बीई (कम्प्यूटर साइंस, आईटी, इलेक्ट्रानिक्स), डिप्लोमा, बीकॉम, बीसीए, एमसीए एवं एमबीए के सभी विद्यार्थी शामिल हो सकते है। इस जॉब फेयर में शामिल होने के लिए इच्छुक विद्यार्थी 18 जुलाई तक Online या Offline रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
बता दें कृष्णा इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रतिवर्ष अनेक बहुराष्ट्रीय कंपनिया छत्तीसगढ़ के युवाओ को जॉब का अवसर प्रदान करने आती रही है। कृष्णा इंजीनियरिंग कॉलेज अपने सभी विद्यार्थियों को शत् प्रतिशत प्लेसमेंट देने के लिए दृढ़ संकल्पित है, इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए कॉलेज ने न केवल स्थानीय उद्योगो बल्कि विभिन्न सरकारी योजना MSME जैसी संस्थाओं के साथ-साथ राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों के साथ भी अनुबंध किये है। कृष्णा इंजीनियरिंग कॉलेज के विद्यार्थी सीएसवीटीयू परीक्षा परिणाम में भी शुरू से ही उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते आ रहे हैं। पिछले वर्षों में विश्वविद्यालय में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान लेकर पूरे छत्तीसगढ़ में अपना स्थान बनाकर उच्च गुणवत्ता कायम कर चुके है।
The post कृष्णा इंजीनियरिंग कॉलेज भिलाई में मेगा जॉब फेयर 20 व 21 को, बहुराष्ट्रीय कंपनियों में नौकरी का अवसर appeared first on ShreeKanchanpath.