*थाना – कुकदुर जिला – कबीरधाम (छत्तीसगढ़)।दिनांक-06.07.2024*
*भेड़ चोरी करने वाले 04 आरोपियों को थाना कुकदुर पुलिस ने किया गिरफ्तार।*
*चोरी गया 02 नग भेड़ एवं धटना में प्रयुक्त 02 नग मोटर सायकल पुलिस ने किया बरामद।*
*पूर्व में भी आरोपियों के विरुद्ध थाने में अलग-अलग मामले हैं दर्ज।*
कबीरधाम जिले के थाना कुकदुर में प्रार्थी राजा रब्बारी पिता मम्मू रब्बरी उम्र 61 वर्ष सा. वर्षामैंडी थाना अंजार जिला भुज ( गुजरात) हाल जामुनपानी थाना कुकदुर उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया। कि दिनांक- 3/7/2024 को रात्रि में मेरे दो नग भेड़ को जामुन पानी डेरा से अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है। की रिपोर्ट पर थाना कुकदूर में अप. क्रमांक- 87/24 धारा 303(2) भा. न्याय. संहिता का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना के मुखबीर से सूचना मिली की ग्राम जामुनपानी निवासी मुंगेल परस्ते पिता झगरू परस्ते 02 नग भेड़ बेचने के फिराक में चार लोग इक्ट्ठे हुए है। उक्त सूचना थाना प्रभारी द्वारा जिले के वरिष्ठ अधिकारी गणों को दिया गया। जिस पर कबीरधाम पुलिस अधीक्षक कबीरधाम डॉ अभिषेक पल्लव के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार, व अति.पुलिस अधिक्षक श्री पुष्पेंद्र बघेल तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया श्री पंकज पटेल के मार्ग दर्शन पर थाना प्रभारी निरीक्षक श्री व्यास नारायण चुरेंद्र द्वारा थाना स्तर पर पुलिस टीम गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश देकर विवेचना अधिकारी प्र.आर. ओंकार सिंह, सउनि प्रहलाद चंद्रवंशी हमराह आर.पंचम बघेल, युवराज यादव को जामुनपानी में सूचना तस्दीक हेतु रवाना किया गया। टीम द्वारा मौके पर पहुंच कर मुंगेल परस्ते एवं अन्य साथी कांशी राम, रामदयाल श्याम, प्रेमचंद से घटना में चोरी गई भेड़ के सम्बंध में पुछताछ करने पर ना नुकुर, आनाकानी कर रहे थे। जिनसे हिकमत अमली से पुछताछ करने पर जमुलपानी जंगल डेरा से 2 नग भेड़ को साथियों के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किये जाने पर आरोपीगण मुंगेल परस्ते, रामदयाल श्याम, कांशी राम मरकाम एवं प्रेम सिंह चचाम को पृथक पृथक पुछताछ कर मेमोरेंडम कथन लेखबद्ध किया जाकर मुताबिक़ मेमोरेंडम कथन अनुसार आरोपी मुंगेल परस्ते से चोरी गई 01 नग भेड़, आरोपी रामदयाल श्याम से 01 नग भेड़, आरोपी काशी राम मरकाम से घटना में प्रयुक्त 01 नग होंडा मोटर सायकल, आरोपी प्रेम सिंह चचाम से घटना में प्रयुक्त 01 नग सोल्ड प्लेटिना बजाज मोटर सायकल को समक्ष गवाहनो के मुताबिक़ जप्ती पत्रक के कब्जा पुलिस लिया गया तथा आरोपी गण (1) मुंगेल परस्ते पिता झगरु परस्ते उम्र 32 वर्ष सा बेल्हापारा, कुल्हीडोंगरी थाना कुकदुर (2) रामदयाल श्याम पिता जुगुत राम श्याम उम्र 40 वर्ष सा मुनमूना थाना कुकदुर (3) कांशी राम मरकाम पिता हरि राम मरकाम उम्र 40 वर्ष सा मुनमूना थाना कुकदुर (4) प्रेम सिंह पिता उजियार सिंह चेचाम उम्र 36 वर्ष सा जामुनपानी थाना कुकदुर के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाए जाने पर दिनांक 5/7/24 के विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
*आरोपीगण आदतन अपराधिक प्रवृत्ति के हैं, जिनमें विरुद्ध पूर्व में भी कई अपराध पंजीबद्ध हैं।*
(1) रामदयाल श्याम निवासी मुनमुना के विरूद्ध पूर्व में थाना कुकदुर एवं दीगर थाना में अप क्रमांक 05/19 धारा 457,380,120 (बी ) भादवि, इश्त. क्र 145/08 ,72/10, 217/11,10/12,04/19,84/ 23 धारा 107,116(3) जा फौ पंजीबद्ध है।
(2) आरोपी कांशी राम मरकाम निवासी मुनमुना के पूर्व अपराधिक रिकॉर्ड। अप क्र 05/19 धारा 457,380, 120(बी) भादवि, अप क्र 101/11धारा294,186,353, 332,147,149 भादवि, अप क्र 90/17 धारा 13 जुआ एक्ट,अप क्र 38/21 धारा 307 भादवि एवम इश्त. क्रमांक 3/19 धारा 110 जा फौ कायम है।
(3) प्रेम सिंह चेचाम निवासी जामुनपानी का थाना में अपराधिक रिकॉर्ड अप क्र 07/10 धारा 302 ,34 भादवि अप क्र 110/16 धारा 294,506 ,34 भादवि, इस्त क्र 204/12,332/13 धारा 107,116(3) जा फौ कि मामले में विवेचना अपूर्ण होने से आरोपीगणों का ज्युडिसियल रिमांड पर माननीय न्यायायिक मजिस्ट्रेट पंडरिया के समक्ष किया गया पेश।