सक्ति। छत्तीसगढ़ के सक्ति जिले में रहने वाली एक युवती ने अपने ही अरहरण की साजिश रची और परिजनों से 15 लाख रुपए की फिरौती भी मांगी। जब किडनैपिंग की शिकायत पुलिस तक पहुंची तो हड़कंप मच गया, क्योंकि युवती सरायपाली में कम्यूनिटी हेल्थ अफसर के पद पर पदस्थ है। पुलिस को नहीं पता था कि युवती ने खुद साजिश रची है। जांच के बाद कुछ ही घंटों में पुलिस ने युवती को बिलासपुर से उसके प्रेमी के साथ पकड़ा। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
खुद के अपहरण की साजिश रचने वाली का नाम अनुपमा जलतारे (26) है। इस संबंध में चिसदा निवासी रामनाथ जलतारे ने 28 जून को सक्ति थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस को दी तहरीर में उन्होंने बताया था कि उसकी बेटी अनुपमा जलतारे सीएचओ के पद पर सराईपाली में पदस्थ हैं। वह अपने भाई के साथ सक्ति के चौपाटी से 27 जून की 7.30 बजे लापता हुई थी। वहीं, रात लगभग 9.38 बजे अज्ञात व्यक्ति के द्वारा अनुपमा के मोबाइल से उसके भाई को कॉल कर 15 लाख रुपये की फिरौती के रूप में पैसे की मांग की गई। पैसा नही देने पर जान से मारकर शव को बोरी में भरकर फेंकने की धमकी दी थी।
शिकायत मिलने के बाद एसपी अंकिता शर्मा ने चार टीमें बनाई और विवेचना शुरू की। साइबर सेल की मदद से लोकेशन ट्रैस की जा रही थी। युवती के कॉल डिटेल और मोबाइल लोकेशन की भी जांच की गई। जांच में युवती अनुपमा की लोकेशन बिलासपुर में मिली। इसके बाद पुलिस टीम जब बिलासपुर पहुंची तो वह अपने प्रेमी के साथ मिली। इसके बाद बिलासपुर पुलिस की मदद से सक्ति पुलिस की टीम ने अनुपमा जलतारे को उसके प्रेमी के साथ बरामद किया है। सक्ति पुलिस मामले की जांच कर रही है।
The post छत्तीसगढ़ में कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर ने रची खुद के अपहरण की साजिश, बिलासपुर में प्रेमी के साथ पकड़ाई appeared first on ShreeKanchanpath.