Blog

कैंप क्षेत्र में फायरिंग : एक नाबालिग सहित चार आरोपी गिरफ्तार, उज्जैन से खरीदकर लाए थे देशी कट्टा

भिलाई। कैंप क्षेत्र में फायरिंग मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियो के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त एक देशी कट्टा (रिवालवर) 6 राउण्ड का, 2 चाकू व और 2 तलवार बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपियों में संतोष कुमार साव, करण साव, मोह. समीर खान व एक नाबालिग शामिल है। फायरिंग के लिए इस्तेमाल देशी कट्ट आरोपियों ने उज्जैन से खरीदा था। छावनी पुलिस ने अलग अलग मामले में कार्रवाई कर आरोपियों को जेल भेज दिया है।

बता दें 21 जून को कैंप क्षेत्र में मिलन चौक पर फायरिंग की घटना सामने आई। हालांकि पुलिस ने फायरिंग होने से इंकार कर रही थी। वहीं सीसी टीवी फुटेज में पुलिस को रिवाल्वर लहराता युवक दिखा था। जल्द ही पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली। मुखबिर की सूचना पर पुलिस बैकुण्ठ धाम के पास संतोष साव एवं करण साव नाम युवकों को हिरासत में लिया। पूछताछ में इन दोनों ने 21 जून की सुबह पुरानी रंजिस को लेकर रजत व करन को जान से मारने की नियत से घर में घुसे थे। रिवाल्वर के संबंध में इन दोनों ने बताया कि 11 जून को उज्जैन गए थे और वहां एक व्यक्ति से 10 हजार रुपए में देशी कट्टा खरीदा था। इस मामले में पुलिस ने धारा 452, 294, 506 बी, 323, 34 व 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की।

एक अन्य मामले में पुलिस ने मो. समीर खान व एक नाबालिग को हिरासत में लिया। इस दोनों ने भी पुरानी रंजिश में 21 जून को हुए विवाद की बात को लेकर बदले की भावना से चाकू लेकर मारने जान से मारने की नियत से चाकू लेकर मारना स्वीकार किया। इस मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा  452, 294, 506 बी, 327,323, 34 व 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। इस पूरी कार्रवाई में उप निरीक्षक वरूण देवता , उप निरीक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह, एएसआई उदय शंकर झा, प्रधान आरक्षक जसपाल सिंह, आरक्षक संजय सोनी, आकाश तिवारी, त्रिलोक नाथ भाटी, धर्मेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही है।

The post कैंप क्षेत्र में फायरिंग : एक नाबालिग सहित चार आरोपी गिरफ्तार, उज्जैन से खरीदकर लाए थे देशी कट्टा appeared first on ShreeKanchanpath.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button