बांदा: बुंदेलखंड के बांदा में गर्मी ने पीछले 10 सालो का रिकॉर्ड तोड दिया है.जिसकी वजह से अब लोगो का घरों से निकलना भी मुश्किल हो रहा है.इस भीषण गर्मी में अब विद्युत विभाग के ट्रांसफार्मर भी जवाब देने लगे हैं. बांदा जिले में गर्मी की वजह से अब ट्रांसफार्मर भी जवाब देना शुरू कर दिए है.ऐसी ने विद्युत विभाग ने ट्रांसफार्मर को ठंड रखने के लिए एक नया कदम उठाया है.आप को बता दें कि विद्युत विभाग ने कस्बे सहित पूरे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति करने का जिम्मा उठाया है.ऐसे में गर्मी तेज होने के कारण ट्रांसफार्मर अब धीमे धीमे जवाब देने लगे है.जिसको देखते हुए बांदा जिले के अतर्रा पॉवर हाउस में लगे ट्रांसफॉर्मर को कूलर चलाकर और उन पर पानी डाल कर उन्हें ठंडा किया जा रहा है. उनका मानना है की गर्मी और ओवरलोडिंग की वजह से ट्रांसफॉर्मर तेजी से गर्म हो रहे है. उन्हें ठंडा रखने के लिए बिजली विभाग के कर्मचारी पानी डालकर ट्रांसफॉर्मरो को ठंडा करने में लगे हुए है.अवर अभियंता ने दी जानकारी
वहीं विद्युत विभाग के अवर अभियंता कामता प्रसाद ने बताया की ट्रांसफॉर्मर का तापमान 60 से 70 डिग्री से ऊपर नहीं जाना चाहिए लेकिन इस गर्मी में ट्रांसफॉर्मर का तापमान 90 से 100 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है, इसीलिए ट्रांसफॉर्मर के तापमान को कम करने के लिए उन पर पानी डाला जा रहा है जिसके लिए वह सही से काम कर सके और लोगो को बिजली आपूर्ति मिल सके.

0 2,500 1 minute read