Blog

सुलझी अंधे कत्ल की गुत्थी, नाबालिग सहित तीन आरोपी गिरफ्तार, जशपुर में कमीशन के नाम पर विवाद और हत्या

जशपुर। कुछ दिनों पूर्व पुरना नगर जशपुर के तूरीटोंगरी में एक अज्ञात युवक की अधजली लाश मिली थी। सूचना क बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के दौरान मृतक की पहचान सीटोंगा निवासी सीमित खाखा के रूप में हुई। मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के  विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली जशपुर में बीएनएस की धारा 103(1),238(क) व 61(2)  तहत अपराध दर्ज किया। घटना के दो सप्ताह बाद पुलिस को सफलता मिली और इस मामले में एक नाबालिग सहित कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी ग्राम सिंटोगा जशपुर के रहने वाले हैं।

मिली जानकारी के अनुसार 18 अक्टूबर को सिटी कोतवाली जशपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम पुराना नगर के तुरीटोंगरी  में किसी व्यक्ति की अधजली शव मिली है, जिसके शरीर का अधिकांश हिस्सा जला हुआ है, जिस पर सिटी कोतवाली पुलिस के द्वारा तत्काल पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मामले के संबंध में अवगत कराते हुए, घटना स्थल, तुरीटोंगरी रवाना हुआ गया, जहां जाकर पुलिस ने पाया कि, एक गड्ढे में एक युवक  के शव को जलाया गया है, जिसके शरीर के चेहरे सहित , अधिकांश हिस्सा जल गया था,। घटना स्थल के निरीक्षण व शव के पंचनामा के पश्चात पुलिस के द्वारा, थाने में मर्ग कायम कर जांच विवेचना में लिया गया था। पुलिस के निरीक्षण के दौरान, चूंकि प्रथम दृष्टिया मामला हत्या का प्रतीत होता था, अतः पुलिस के द्वारा शव का डॉक्टर से पोस्ट मार्टम भी कराया गया। पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण हत्यात्मक , बताने पर, थाना सिटी कोतवाली जशपुर में बी. एन. एस. की धारा 103(1) व 238(क) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया था।

चूंकि शव अज्ञात था व  शरीर का आधे से अधिक हिस्सा जल चुका था,अतः उसकी पहचान कर, आरोपियों की पता साजी करना, पुलिस के लिए चुनौती बन चुकी थी। पुलिस के द्वारा शव की पहचान हेतु, उसके फोटो को आस – पास के थानों/ चौकियों में सर्कुलेट किया गया था व क्षेत्र में गुम इंसानों की जानकारी  भी ली जा रही थी। साथ ही पुलिस के मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए,टेक्निकल टीम की भी मदद ली जा रही थी। इसी दौरान पुलिस व टेक्निकल सेल की संयुक्त टीम को पता चला,कि थाना सिटी कोतवाली जशपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम सीटोंगा का एक युवक सीमित खाखा, कुछ दिनों पूर्व, अपने गांव के ही कुछ साथियों के साथ, काम करने के लिए, झारखंड राज्य गया था, उसके साथी वापस, ग्राम सीटोंगा लौट चुके थे, परंतु सीमित खाखा वापस नहीं लौटा था,। जिस पर पुलिस के द्वारा संदेह के आधार पर उक्त दिशा में जांच प्रारंभ की गई, व अधजली शव की फोटो को, उसके परिजनों को दिखाया गया। जिसकी शिनाख्त सीमित खाखा के रूप में होने पर, पुलिस के द्वारा, मृतक सीमित खाखा के साथ काम करने हेतु हजारीबाग(झारखंड) गए, उन साथियों को, जो कि वापस ग्राम सीटोंगा लौट आए थे, जिनमें से संदिग्ध क्रमशः रामजीत राम, वीरेंद्र राम व एक नाबालिग को हिरासत में ले कर पूछताछ की गई।

Untitled design

पुलिस की पूछताछ पर आरोपियों के द्वारा  लगातार पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की जा रही थी, अंततः पुलिस के मनोवैज्ञानिक  पूछताछ के आगे वे झुक गए, और अपने अपराध को स्वीकार करते हुए बताया कि, घटना 17 अक्टूबर को रामजीत राम, वीरेंद्र राम , दो अन्य आरोपी तथा एक नाबालिग व मृतक सीमित खाखा शाम करीबन 07.30 बजे, जशपुर के बाँकीटोली नीचे नदी पुलिया के पास स्थित श्मशान घाट में बैठे थे। सभी ने शराब पिया हुआ था, चूंकि सभी एक साथ ही काम करने हेतु, हजारीबाग, झारखंड गए थे अतः वहां से काम के दौरान मिले कमीशन की बात को लेकर सीमित खाखा से विवाद हो गया। इसी दौरान वीरेंद्र राम अपने बैग में पहले से रखे लोहे की रॉड से सीमित खाखा के सिर के कनपटी में वार कर दिया। इसके बाद  रामजीत राम ने  अपने पास रखे चाकू से  सीमित खाखा के सीने में  वार किया। जिससे सीमित खाखा की मौके पर ही मृत्यु हो गई। इसके बाद सभी ने सीमित खाखा के शव  के हाथ पैर को पकड़ते हुए उसे ढोकर पुरनानगर के तुरीटोंगरी में ले जा कर एक गड्ढे में रखकर लौट गए। रात में सभी ने योजना बनाई सीमित खाखा के शव को पेट्रोल डालकर जलाने का प्रयास किया।

विवेचना के दौरान पुलिस के द्वारा आरोपियों के माध्यम से हत्या की घटना का, डमी के द्वारा पुनरावृत्ति भी किया गया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू व छड़ तथा हत्या के समय पहने कपड़े को भी जप्त कर लिया है। मामले में दो आरोपी फरार हैं, जिन्हें पुलिस के द्वारा चिन्हित कर लिया गया है, उनकी पता साजी की जा रही है, जिन्हें भी शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।पुलिस की पूछताछ पर आरोपियों के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने  पर,  मामले में बी एन एस की धारा 61(2) जोड़ते हुए,उन्हें विधिवत गिरफ्तार कर दो आरोपियों क्रमशः रामजीत राम व वीरेंद्र राम को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है व विधि से संघर्षरत बालक को , बाल संप्रेषण गृह भेजा गया है।

एसएसपी  जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि पुलिस ने बहुत ही प्रोफेशनल तरीके से, सिटी कोतवाली क्षेत्र में हुई, एक अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाते हुए, एक विधि से संघर्षरत बालक सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, दो आरोपी फरार है, जिनकी पता साजी जारी है, उन्हें भी शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस पूरी कार्रवाई में निरीक्षक आशीष कुमार तिवारी, उप निरीक्षक खोमराज ठाकुर, आरक्षक विनोद तिर्की, हेमंत कुजूर, शोभनाथ सिंह, नगर सैनिक थानेश्वर देशमुख तथा साइबर सेल से निरीक्षक मोरध्वज देशमुख, उप निरीक्षक नसीरुद्दीन अंसारी,प्रधान आरक्षक अनंत मिराज किस्पोट्टा, आरक्षक अनिल सिंह सहित पूरी सायबर सेल टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

The post सुलझी अंधे कत्ल की गुत्थी, नाबालिग सहित तीन आरोपी गिरफ्तार, जशपुर में कमीशन के नाम पर विवाद और हत्या appeared first on ShreeKanchanpath.

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button