छत्तीसगढ़

दिवाली पर्व पर कबीरधाम पुलिस की सख्त निगरानी और विशेष सुरक्षा व्यवस्था – हुड़दंग, तेज रफ्तार वाहन व खतरनाक तरीके से फटाका फोड़ने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई*

*

*दिवाली पर्व पर कबीरधाम पुलिस की सख्त निगरानी और विशेष सुरक्षा व्यवस्था – हुड़दंग, तेज रफ्तार वाहन व खतरनाक तरीके से फटाका फोड़ने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई*

दिवाली पर्व के अवसर पर जिले में शांति, कानून व्यवस्था एवं यातायात नियंत्रण को बनाए रखने हेतु कबीरधाम पुलिस द्वारा समुचित तैयारी की गई है। जिले के समस्त थाना एवं चौकी क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस अधीक्षक कबीरधाम श्री धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र बघेल एवं श्री पंकज पटेल के मार्गदर्शन में जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों के पर्यवेक्षण में सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी की जा रही है।

संवेदनशील क्षेत्रों, प्रमुख बाजारों, पूजा स्थलों एवं सार्वजनिक स्थानों पर विशेष पेट्रोलिंग दल गठित किए गए हैं जो लगातार भ्रमण कर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखेंगे। प्रत्येक थाना प्रभारी को अपने क्षेत्र में गश्त बढ़ाने, चौक-चौराहों एवं भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

पुलिस प्रशासन द्वारा स्पष्ट चेतावनी दी जाती है कि त्योहार के उल्लास में किसी भी प्रकार का हुड़दंग, नशे की हालत में उत्पात, तेज रफ्तार में बाइक चलाना, तीन सवारी बैठाना, लहराकर वाहन चलाना या यातायात नियमों का उल्लंघन करने की स्थिति में कठोर कार्रवाई की जाएगी।

सड़कों पर या सार्वजनिक स्थलों पर खतरनाक तरीके से फटाके फोड़ने वालों के विरुद्ध भी कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस प्रकार की हरकतें स्वयं की और दूसरों की जान-माल की सुरक्षा के लिए खतरा हैं, इसलिए इन्हें किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

त्योहार के दौरान यदि किसी क्षेत्र में मारपीट, विवाद या किसी भी प्रकार की अव्यवस्था की सूचना प्राप्त होती है तो संबंधित थाना प्रभारी को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। वरिष्ठ अधिकारी स्वयं नियंत्रण कक्ष के माध्यम से स्थिति की निगरानी करेंगे और आवश्यकतानुसार अतिरिक्त बल मौके पर भेजा जाएगा।

कबीरधाम पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि दिवाली पर्व को शांतिपूर्ण, सौहार्द्रपूर्ण एवं अनुशासित तरीके से मनाएं। बाजारों में खरीदारी के दौरान सतर्क रहें, भीड़ में बच्चों और वृद्धजनों का विशेष ध्यान रखें, तथा किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की जानकारी तत्काल डायल 112 या नजदीकी पुलिस थाना/चौकी या पुलिस कंट्रोल रूम 94791 92499 को दें।

त्योहार के अवसर पर ट्रैफिक पुलिस को भी विशेष रूप से चौक-चौराहों पर तैनात किया गया है ताकि यातायात सुचारू रूप से संचालित हो और नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने क्षेत्र में निरंतर गश्त कर नागरिकों में सुरक्षा की भावना बनाए रखें।

कबीरधाम पुलिस द्वारा यह स्पष्ट किया जाता है कि जिले में शांति और सुरक्षा बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है। कानून तोड़ने या सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने की किसी भी कोशिश को सख्ती से दबाया जाएगा।

कबीरधाम पुलिस सभी नागरिकों को सुरक्षित, शांतिपूर्ण और आनंदमय दिवाली की शुभकामनाएं देती है तथा यह संदेश देती है कि—

*शांति, सुरक्षा और सौहार्द्र बनाए रखना हमारी साझा जिम्मेदारी है। कबीरधाम पुलिस सदैव आपकी सुरक्षा में तत्पर है।*

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button