भिलाई। दुर्ग में लव मैरीज के बाद उपजे विवद में दो पक्ष आपस में भिड़ गए। इस दौरान एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। मामला दुर्ग कोतवाली थाना क्षेत्र के डिपरा पारा क्षेत्र की है। घटना शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है। घटना के बाद माहौल तनाव पूर्ण हो गया और पुलिस बल को तैनात करना पड़ा। पुलिस ने घटना के बाद हत्या करने वाले एक नाबालिग सहित चार संदेहियों को हिरासत में ले लिया है।
दुर्ग कोतवाली पुलिस ने कि डिपरा पारा के कुष्ठ बस्ती निवासी तिलक साहू और पूजा नाम की युवती ने प्रेम प्रसंग के चलते घर से भागकर विवाह कर लिया। जिससे नाराज दोनों के घर वालों के बीच में बहस हुई। लड़की की मां ने रिश्ते को स्वीकार नहीं किया। इसी बीच युवती के मुंह बोले भाई डिपरा पारा निवासी नीरज ठाकुर और उसके दोस्तों की लड़के वाले पक्ष के साथ झड़प हो गई।
इसी दौरान लड़के पक्ष के युवकों ने मिलकर युवती के मुंह बोले भाई नीरज ठाकुर की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। घायल युवक नीरज ठाकुर को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी कुछ देर बाद ही मौत हो गई। नीरज ठाकुर जिला अस्पताल में गार्ड की नौकरी करता था। घटना के बाद पीड़ित पक्ष के लोग बड़ी संख्या में थाना पहुंचकर हंगामा खड़ा कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही नीरज की हत्या करने वाले एक नाबालिग सहित चार संदेहियों को हिरासत में ले लिया गया है। स्थिति तनावपूर्ण देखकर रात में ही अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती घटनास्थल के आसपास कर दी गई थी। ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।

The post Breaking News : लव मैरिज के बाद उपजे विवाद पर भिड़े दो पक्ष, दुर्ग में युवक की चाकू गोदकर हत्या appeared first on ShreeKanchanpath.




