जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पुलिस ने 4 साल से फरारी काट रहे ठगी के आरोपी को गिरफ्तार किया है। महिला समूहो के नाम पर भारत फायनेंस व स्पंदना कंपनी से 35 लाख रुपए लोन निकाल कर फरार हो गया था। इस मामले में शिकायत के बाद पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी। लगभग 4 साल बाद आरोपी संदीप खाण्डेल को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में उसके दो साथी राजेन्द्र सिंह रौतिया एवं सूरजमणी भगत वर्ष 2021 में गिरफ्तार किया गया था।
दरअसल जशपुर पुलिस एसएसपी शशिमोहन सिंह के निर्देश पर पुराने मामलों में फरार आरोपियों की पतासाजी कर उन्हें गिरफ्तार कर रही है। इसी कड़ी में सोमवार को मुखबिर के जरिए सूचना मिल कि आस्ता, मनोरा के ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं से ठगी करने का आरोपी संदीप खण्डेल काफी दिनों बाद कुनकुरी में आया हुआ है। पुलिस के आने की भनक पाकर वह कुनकुरी से भागने की तैयारी कर कर रहा है। इससे पहले ही आस्ता थाने के उप निरीक्षक संतोष सिंह एवं अन्य स्टाफ मौके पर जाकर घेराबंदी कर दबिश देकर भागने के दौरान आरोपी को दौड़ाकर पकड़कर अभिरक्षा में लेकर थाना लाये।

आरोपी संदीप खण्डेल ने पूछताछ में बताया कि कंपनी में मैनेजर का कार्य करता था, वह अपने साथीगण राजेन्द्र सिंह रौतिया एवं सूरजमणी भगत के साथ मिलकर आस्ता, माड़ो, बहेरना, अंधला, केसरा, डांड़टोली, खड़कोना, टेम्पू, चड़िया, सोगड़ा जाकर वहां के महिलाओं को स्पंदना कंपनी और भारत फायनेंस से जोड़कर प्रत्येक को 25-25 हजार रुपए लोन दिलाया। उनसे 11-11 हजार रुपए लेकर वन क्लिक शॉप कंपनी से जोड़ा और शेष राशि को खुद रख ली। इस तरह 35 लाख रुपए की ठगी की। आरोपी संदीप खण्डेल (41) को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

आरोपी ने बताया कि फरारी के दौरान भोपाल एवं इन्दौर में काम बदल-बदल कर रहता था। जशपुर पुलिस की टीम उक्त फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु काफी समय से लगी हुई थी, किन्तु उसके बार-बार ठिकाने बदलने से सफलता हासिल नहीं हो रही थी। इसी दौरान उसके कुनकुरी आने पर टेक्नीकल टीम एवं मुखबीर की सूचना पर उसके भागने के दौरान ही अभिरक्षा में लेने में सफलता मिली। एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि ऑपरेशन अंकुश के तहत् पुराने मामलों के फरार आरोपियों की लगातार गिरफ्तारियां की जा रही है, इसी कड़ी में उक्त 420 भा.द.वि. के फरार आरोपी संदीप खण्डेल को गिरफ्तार किया गया है। ऑपरेशन अंकुश लगातार जारी रहेगा।
The post CG Crime : 35 लाख की ठगी का आरोपी 4 साल बाद पकड़ाया, महिला समूह के नाम पर लोन निकाल किया था फर्जीवाड़ा appeared first on ShreeKanchanpath.