रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल ने आगामी परीक्षाओं के लिए नियमों में परिवर्तन किया है। बिलासपुर में दो दिन पहले सामने आए हाईटेक नकल प्रकरण के बाद व्यापमं ने कई बदलाव किए हैं। व्यापमं द्वारा आयोजित परीक्षाओं में अब जूते पहनकर आने पर पाबंदी रहेगी। परीक्षार्थी को केवल चप्प्ल पहनने की अनुमति होगी। वहीं आधी बांह की शर्ट या टी शर्ट की मान्य होगा। छात्राओं के लिए भी परीक्षा हॉल में ज्वेलरी पहनने पर पाबंदी रहेगी। अधिकारियों ने बताया कि 20 जुलाई को जल संसाधन विभाग की सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा से ही नए प्रावधान लागू हो जाएंगे।
बता दें पिछले दिनों बिलासपुर में पीडब्ल्यूडी की परीक्षा में छात्रा इलेक्ट्रानिक्स डिवाइस की मदद से नकल करती पकड़ी गई थी। एग्जाम सेंटर के बाहर से छात्रा की बहन वॉकी टॉकी व अन्य उपकरणों की मदद से आन्सर बता रही थी। इस प्रकरण के बाद अब व्यापमं ने परीक्षा को लेकर व्यापक बदलाव किए हैं। नीट, जेईई व यूपीएससी की तर्ज पर व्यापमं ने भी परीक्षाओं को लेकर कड़े प्रावधान किए हैं। इन परीक्षाओं में जिस तरह से कपड़े पहनने, जूते, आभूषण आदि को लेकर गाइडलाइन है, उसी तरह का नियम यहां भी लागू होगा।

व्यापमं की परीक्षाओं में अभ्यर्थियों की जांच अब मेटल डिटेक्टर से भी होगी। पहले सिर्फ हाथों से तलाशी ली जाती थी। परीक्षा शुरू होने के बाद पुलिस कर्मी परीक्षा केंद्र परिसर तथा बाहर का भी निरीक्षण करेंगे। परीक्षा शुरू होने के 15 मिनट पहले गेट बंद कर दिया जाएगा। यदि एग्जाम सुबह 10 बजे से है तो मेन गेट 9:45 बजे बंद हो जाएगा। हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े ही परीक्षा के लिए मान्य है।

इसके अलावा परीक्षा शुरू होने के पहले आधे घंटे में एवं परीक्षा समाप्त होने के आखिरी आधे घंटे में केंद्र से बाहर जाने की मनाही है। एग्जाम हॉल में फुसफुसाना, चिल्लाना, बातें करना या हाव-भाव से इशारे करने पर भी परीक्षार्थियों को हॉल से बाहर कर दिया जाएगा। अधिकारी के दिए गए निर्देशों का पालन न करना, दुर्व्यवहार करना या विवाद करने पर भी कार्रवाई होगी।
The post व्यापमं की परीक्षाओं में अब हाफ बांह की शर्ट अनिवार्य, जूते पहनने पर भी पाबंदी, हाईटेक नकल कांड के बाद बदले नियम appeared first on ShreeKanchanpath.