इस मामले को ज्यादा तूल नहीं देना चाहिए’, भारत-पाक मैच पर उठ रहे थे सवाल, पहलगाम का पीड़ित परिवार बोला- खेल और हमला अलग बातपहलगाम आतंकी हमले के एक पीड़ित के परिवार ने दुबई में भारत की तरफ से पाकिस्तान के साथ खेले गए मैच के फैसले का बचाव किया है। इतना ही नहीं यह भी कहा कि खेल और हमला अलग-अलग हैं। जयपुर के नीरज उधवानी दुबई में काम करते थे और इस साल की शुरुआत में शिमला में एक शादी में शामिल होने के लिए अपनी पत्नी आयुषी के साथ भारत आए थे। शादी के बाद वे दोनों छुट्टियां मनाने कश्मीर के पहलगाम गए थे। इसमें नीरज समेत 26 लोग मारे गए थे।
दिलचस्पी नहीं है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि क्रिकेट और आतंकी हमले के मामले को आपस में नहीं जोडा जाना चाहिए। भगवान ने कहा, “वो खेल की भावना है, वो अलग चीज है, ये चीज अलग है। उसमें इस बात को तूल देना नहीं चाहिए।”
भारत हमेशा पाकिस्तान को हराता है- प्रकाश उधवानी
नीरज के एक और चाचा प्रकाश उधवानी ने कहा, “पहलगाम भारत-पाकिस्तान का मामला था। लेकिन यह मैच इंटरनेशनल लेवल का है, जहां एशिया कप होने के कारण अन्य देश भी शामिल हैं। अगर भारत नहीं खेलेगा, तो नाम खराब होगा, बाहर हो जाएगा।” प्रकाश ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, “पाकिस्तान भी दूसरे देशों की तरह एशिया में है। मैच तो होना चाहिए था, कोई दिक्कत नहीं है। हम जानते हैं कि भारत हमेशा पाकिस्तान को हराता है और पाकिस्तान को (मैच में) अपमानित होना पड़ा, लेकिन वो अलग बात है। बहिष्कार वगैरह तो बस नौटंकी है। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के मामले अलग हैं। उस हिसाब से मैच हुआ है तो ठीक हुआ है।”यह मैच केवल इस वजह से हुआ क्योंकि यह इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की तरफ से आयोजित मल्टीनेशनल टूर्नामेंट का हिस्सा था।नीरज और आयुषी की शादी फरवरी 2023 में हुई थी और उनके कोई संतान नहीं थी। नीरज ने दुबई के इंडियन हाई स्कूल में पढ़ाई की। अंडरग्रेजुएट और अकाउंटिंग कोर्स के लिए वह भारत लौट आए। इसके बाद, वे दुबई के कॉग्निटा स्कूल्स में फाइनेंस मैनेजर के रूप में काम करने के लिए फिर से यूएई चले गए। परिवार के सदस्यों ने बताया कि आयुषी दुबई लौट गई है।