देश दुनिया

FBI प्रमुख काश पटेल से कांग्रेस में तीखे सवाल, सुरक्षा पर उठे सवाल; पटेल बोले- मैं कहीं नहीं जा रहा

वाशिंगटन। आलोचनाओं से घिरे अमेरिका की संघीय जांच एजेंसी (एफबीआइ) के निदेशक काश पटेल की मंगलवार को कांग्रेस की न्यायपालिका समिति के समक्ष पेशी हुई। यहां उन्हें कंजरवेटिव एक्टिविस्ट चार्ली कर्क हत्याकांड मामले को पेशेवर तरीके से न संभालने और यौन तस्कर जेफ्री एपस्टीन से जुड़ी जांच फाइलें जारी न करने के फैसले के बारे में तीखे सवाल पूछे गए।

डेमोक्रेट सांसदों ने कहा- पटेल ने एफबीआइ को गहरा नुकसान पहुंचाया

इसके अलावा डेमोक्रेट सांसदों ने बार-बार सुनवाई को एफबीआइ की अंदरूनी उथल-पुथल पर भी केंद्रित करने का प्रयास किया। अपने जवाब की शुरुआत करते हुए पटेल ने कहा कि मैं पद छोड़कर कहीं नहीं जा रहा। मुझे यह काफी विचित्र लगता है कि हर कोई हमारे 31 वर्षों के संयुक्त अनुभव को नजरअंदाज कर रहा है, जिसकी वजह से लोगों को तेजी से नतीजे मिल रहे हैं।

सांसदों और काश पटेल के बीच काफी तीखी बहस भी हुई

उन्होंने कहा कि वह लोगों के बीच भरोसा और पारदर्शिता बढ़ाने पर काम कर रहे हैं। सांसदों और काश पटेल के बीच काफी तीखी बहस भी हुई। सीनेट न्यायपालिका समिति के शीर्ष डेमोक्रेट और इलिनोइस के सीनेटर डिक डर्बिन ने सुनवाई की शुरुआत करते हुए कहा कि पटेल श्रेय लेने के लिए इतने उतावले थे कि उन्होंने जांच की गंभीरता के बुनियादी सिद्धांतों को ही दरकिनार कर दिया।निदेशक पटेल ने एफबीआइ को बहुत गहरा नुकसान पहुंचाया है। इससे हमारी राष्ट्रीय और जन सुरक्षा खतरे में पड़ गई है। सांसदों ने जेफ्री एपस्टीन मामले में जुलाई में जारी मेमो के बारे में भी सवाल किया, जिसमें यौन तस्कर की जांच से जुड़ी फाइलें सार्वजनिक न करने की हिदायत दी गई थी।

आपने हम सब से झूठ बोला है- काश पटेल से सांसद

एफबीआइ के भीतर चल रही उथल पुथल पर कनेक्टिकट के डेमोक्रेट सांसद सेन रिचर्ड ब्लूमेंथल ने पटेल से कहा कि मैं तोड़-मरोड़कर नहीं कहूंगा, लेकिन आपने हम सब से झूठ बोला है। उनका इशारा एफबीआइ निदेशक के तौर पर उनकी पुष्टि सुनवाई के दौरान जनवरी में पटेल का ये भरोसा दिलाना था कि वे प्रतिशोध की भावना से काम नहीं करेंगे।

लेकिन पटेल के कार्यकाल में पांच एजेंट और शीर्ष स्तर के कार्यकारियों को पिछले महीने बर्खास्त किया गया है। इसके जवाब में पटेल ने कहा कि एजेंसी की अपेक्षाओं पर खरा न उतर पाने और संवैधानिक जिम्मेदारियों के निर्वहन में विफल रहने पर सभी को बाहर किया गया है।

एफबीआइ प्रमुख काश पटेल से सीनेट सदस्यों ने पूछे सवाल

ड्रग्स मामले पर सीनेट सदस्यों के एक सवाल पर एफबीआइ प्रमुख काश पटेल ने कहा कि ड्रग्स तस्करों का हश्र डब्ल्यूटीसी पर हमला करनेवाले अल कायदा की तरह किया जाने की जरूरत है। इस अभियान में कई साल लग सकते हैं। कर्क हत्याकांड के आरोपित की पहली पेशी चार्ली कर्क की हत्या के मामले में आरोपित टायरल रॉबिन्सन की अदालत में मंगलवार को पहली पेशी हुई।

यूटा काउंटी के डिस्ट्रिक्ट एटार्नी जेफ्री ग्रे ने बताया कि रॉबिन्सन के खिलाफ जघन्य हत्या का मामला दायर किया गया। इसमें दोष सिद्ध होने पर मृत्युदंड दिया जा सकता है। इसके साथ ही उस पर सात आरोप लगाए गए। उसकी जेल से ही वर्चुअल पेशी हुई।

रॉबिन्सन की गर्लफ्रेंड ट्रांसजेंडर है

इससे पहले एफबीआइ के निदेशक काश पटेल ने कहा कि घटनास्थल से मिले स्क्रूड्राइवर और तौलिये में मिले डीएनए सुबूतों का रॉबिन्सन के डीएनए से मिलान हो गया है। यूटा के गवर्नर काक्स ने बताया था कि रॉबिन्सन की गर्लफ्रेंड ट्रांसजेंडर है। माना जा रहा है कि कर्क के ट्रांसजेंडर विरोधी विचारों की वजह से रॉबिन्सन ने उनकी हत्या की है।

हत्या का जश्न मनानेवाले निर्वासित होंगे: रूबियो

अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने फाक्स न्यूज से बातचीत में कहा कि चार्ली कर्क की हत्या का जश्न मनानेवाले प्रवासी नागरिकों से सख्ती से निपटा जाएगा। उनका वीजा रद करके उन्हें निर्वासित किया जाएगा। अमेरिका उन विदेशी नागरिकों का स्वागत नहीं करेगा, जो हमारे साथी की हत्या का जश्न मना रहे हैं।

अमेरिकी सांसदों को सता रहा जान का खतराचार्ली कर्क की हत्या के बाद अमेरिका में संघीय अधिकारियों को जान का डर सताने लगा है। सरकारी शटडाउन को रोकने के लिए प्रतिनिधि सभा अस्थायी विधेयक पर इस हफ्ते मतदान की योजना बना रही है।

इसमें अधिकारियों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए 88 मिलियन डॉलर भी शामिल किए जाएंगे। सदन के अध्यक्ष माइक जॉनसन ने मंगलवार को कहा कि कर्क की हत्या ने हमारे सदस्यों की सुरक्षा से जुड़े कई असहज लेकिन जरूरी मुद्दों पर चर्चा को तेज कर दिया है।

ड्रग्स तस्करों का हश्र अल कायदा जैसा होना चाहिए: काश पटेल

एफबीआइ प्रमुख काश पटेल ने सीनेट में सुनवाई के दौरान मंगलवार को कहा कि ड्रग्स तस्करों का हश्र डब्ल्यूटीसी पर हमला करनेवाले अल कायदा की तरह किया जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इस अभियान में कई साल लग सकते हैं। बता दें कि एक दिन पहले ही राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सेना से समुद्र में वेनेजुएला की दूसरी नाव के खिलाफ के खिलाफ अभियान छेड़ने के लिए कहा था।

ट्रंप ने कहा था कि नाव में ड्रग्स भरी थी और अभियान में तीन लोग मारे गए। हालांकि, नाव में ड्रग्स होने का कोई सुबूत नहीं पेश किया गया। कांग्रेस की तरफ से लगातार सुबूत मांगे जाने को दरकिनार करते हुए ट्रंप अभियान में लगे हुए हैं।

ड्रग कार्टेल के जरिए यूएस में आ रहा नशीला पदार्थ

अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेग्सेथ ने पिछले दिनों कहा था कि यदि ड्रग कार्टेल के जरिये विदेशी आतंकी संगठन आपके लोगों को ड्रग्स का जहर दे रहा है तो वो अल कायदा से अलग नहीं हो सकता और उसके साथ वैसा ही व्यवहार किया जाना चाहिए।

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button