डॉ.दास सम्मानित………. …राष्ट्रभाषा मन्दिर सलडीह जिला महासमुंद छत्तीसगढ़ के राष्ट्रभाषा प्रचारक एवं हिन्दी सेवी डॉ.मीनकेतन दास को ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर स्थित गीत गोविन्द हॉल जयदेव भवन में हैप्पी मोमेंट इंडिया द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सम्मान समारोह “नैशनल कॉन्फ्रेंस सिटीजन फेलिसिटेसन सेरेमनी ” में ‘डॉ.ए.पी.जे.अब्दुल कलाम प्रोफेशनल एचीवर अवॉर्ड 2025 ‘ से सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय महत्व के इस नागरिक अभिनंदन समारोह में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य सम्पादन करने वाली प्रतिभाओं का सम्मान किया गया जिसमें मदर टेरेसा सेवा सम्मान,श्रेष्ठ गुरु सम्मान,साहित्य सारथी सम्मान,एकात्म प्रतिभा रत्न सम्मान,विद्या रत्न सम्मान आदि प्रमुख हैं। “चक दे सुपर 30 ” के इस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक अनन्त नारायण जेना,विशिष्ट अतिथियों में भाषाविद पद्मश्री देवी प्रसाद पटनायक,भाषाविद लेखक संकर्षण परिडा तथा विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ के राष्ट्रभाषा प्रचारक एवं विश्व ब्राह्मण परिषद के राष्ट्रीय सचिव डॉ.मीनकेतन दास मंचासीन थे जिनके करकमलों विशिष्ट प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। समस्त अतिथियों ने आयोजन समिति की प्रशंसा करते हुए कार्यक्रम की सफलता हेतु हार्दिक बधाई,धन्यवाद और शुभकामनाएं दीं।

0 2,725 1 minute read