बिग बॉस 19′ का आगाज हो चुका है। शो में एक के बाद एक कई कंटेस्टेंट्स घर के अंदर गए। 3 वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की बाद में एंट्री होगी। इस सीजन में कुल 19 सदस्य होंगे। शो के पहले एपिसोड पर एक्स पर यूजर्स ने क्या रिएक्शन्स दिए हैं, चलिए आपको बताते हैं।शहबाज बदेशा की नहीं हुई एंट्री
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लोगों ने सबसे ज्यादा ट्वीट्स शहबाज बदेशा को लेकर किए हुए हैं। मृदुल तिवारी और शहबाज में वोटों के आधार पर तय होना था कि कौन घर में जाएगा लेकिन एल्विश यादल और बड़े-बड़े यूट्यूबर्स का सपोर्ट पाने वाले मृदुल को शो के लिए सिलेक्ट कर लिया गया। बस यही बात काफी लोगों को पसंद नहीं आई। उन्होंने बिग बॉस के इस फैसले के खिलाफ आवाज उठाते हुए कई पोस्ट किए। बसीर, अशनूर और गौरव को लोगों ने बताया पसंद
पहले एपिसोड को देखने के बाद कई लोगों ने अपने-अपने पसंद के कटेस्टेंट्स का नाम बताया। ज्यादातर लोगों ने अशनूर, बसीर और गौरव खन्ना को पसंद किया है। एक यूजर ने लिखा- फिलहाल के लिए मुझे अशनूर, गौरव और बसीर अली पसंद आ रहे हैं। अशनूर बहुत चुलबुली और बबली नेचर की लग रही हैं। एक यूजर ने तो शो के टॉप 2 कंटेस्टेंट्स भी बता दिए हैं। यूजर के मुताबिक गौरव खन्ना और अमाल मलिक शो के टॉप बनेंगे। एक यूजर ने लिखा- मुझे लगता है कि बसीर मेकर्स के फेवरेट नहीं होंगे लेकिन वो जरूर शो में शाइन करेंगे

0 2,500 1 minute read