नई दिल्ली. सपना चौधरी के अलावा प्रांजल दहिया और रेणुका पंवार की जोड़ी भी हरियाणवी गानों में धमाल मचा देती हैं. उनके गानों के बिना हर जश्न फीका लगता है. इनकी जोड़ी एक हरियाणवा गाने ’52 गज का दामन पहर मटक चालूंगी’ तो आज भी लोगों का फेवरटे बना हुआ है. इस गाने कई गानों के तोड़ दिए थे.
100 करोड़ से ज्यादा मिले थे व्यूज
हिट गानों में जहां सपना चौधरी के ही गाना आते हैं, वहीं रेणुका पंवार और प्रांजल दहिया ने मिलकर कई हिट गाने दिए हैं. ’52 गज का दामन पहर मटक चालूंगी’, ने सपना के गानों भी टक्कर दे दी थी. यह गाना हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री का पहला ऐसा गाना बना था, जिसके वीडियो को 1 बिलियन व्यूज यानी 100 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.एक बिलियन व्यूज वाले इस हरियाणवी गाने में प्रांजल दहिया और अमन जाजी नजर आए थे. लेकिन इसे गाया रेणुका पंवार ने है. वहीं, इसका इस वीडियो में प्रांजल दहिया का देसी लुक और बेहतरीन डांस ने लोगों का दिल जीत लिया था.