आजकल मोबाइल और सोशल मीडिया हमारी जिंदगी का हिस्सा बन चुके हैं. बड़े ही नहीं, बच्चे भी अब सोशल मीडिया का खूब इस्तेमाल करने लगे हैं. हर दिन किसी न किसी चीज की फोटो या वीडियो इंटरनेट पर पोस्ट होती है और इनमें से कुछ चीजें ऐसी होती हैं जो अचानक सबका ध्यान खींच लेती हैं. यानी वायरल हो जाती हैं. इसी तरह अभी एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इसे खूब देख रहे हैं और अपने-अपने अंदाज में उस पर रिएक्शन भी दे रहे हैं. इस वीडियो में क्या है, ये तो सबके देखने पर ही पता चलता है, लेकिन इतना जरूर है कि जिसने भी देखा, कुछ न कुछ कहा जरूर.
मेकअप से लड़की ने दुल्हन के हालात बदल दिए
ऐसे वायरल वीडियो अब आम बात हो गई है, लेकिन हर बार कुछ अलग देखने को मिल ही जाता है. इस बार का वायरल वीडियो भी कुछ ऐसा ही है, जिसने लोगों को सोचने और बोलने पर मजबूर कर दिया है. सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या हिट हो जाए, ये कोई नहीं जानता, लेकिन इतना तय है कि लोगों की नजरें हर वक्त स्क्रीन पर रहती हैं बस कुछ दिलचस्प दिखना चाहिए. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब देखा जा रहा है, जिसमें एक महिला ब्यूटी पार्लर में मेकअप करवाने पहुंचती है. वीडियो की शुरुआत में पार्लर वाली महिला उससे पूछती है कि आज उसे कैसा मेकअप चाहिए. फिर बिना ज्यादा बात किए वो खुद ही कहती है .. “चलो, आज तुम्हारा मेकअप थोड़ा खास करते हैं.”
कुछ ही मिनटों में क्या से क्या हो गए देखते देखते
इसके बाद वो महिला बड़ी लगन से मेकअप करना शुरू करती है. कुछ ही मिनटों में वो जिस तरह उस महिला का चेहरा संवारती है, वो देख कर किसी को भी यकीन करना मुश्किल हो जाए. मेकअप से पहले और बाद का फर्क इतना ज्यादा होता है कि हर देखने वाला चौंक जाता है. वीडियो में साफ नजर आता है कि किस तरह साधारण दिखने वाली महिला का चेहरा मेकअप के बाद बिल्कुल बदल जाता है. चेहरे की रंगत, फीचर्स और एक्सप्रेशन सब कुछ नया सा लगने लगता है. यही वजह है कि ये वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. लोग इसे देखकर तारीफ भी कर रहे हैं और कुछ तो हैरानी जताते हुए कमेंट कर रहे हैं कि “ये जादू है या मेकअप.” एक बार फिर साबित हो गया कि सोशल मीडिया पर कुछ भी अनोखा हो, तो वो पल भर में वायरल हो सकता है.
यूजर्स हुए हैरान
वीडियो को top_commentts नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…हे भगवान, इसने अचानक वक्त बदल दिया, जज्बात बदल दिए. एक और यूजर ने लिखा…इसके लिए तो नर्क भी एक दम छोटी सजा है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…हे भगवान क्या जुल्म है.