नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में बुधवार को हुए एनकाउंटर में 27 नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया। एनकाउंटर के बाद सर्चिंग हुई और सुरक्षाबलों ने सभी के शव बरामद किए। इसके बाद गुरुवार देर रात वे कैंप में नक्सलियों के शवों के साथ लौटे। लौटने के बाद बारिश में सुरक्षाबलों ने जश्न मनाया। इनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें नाच गाकर गुलाल खेलकर जवान जश्न मना रहे हैं। यही नहीं शहर में भी लोगों ने इस सफलता के लिए आतिशबाजी की।

बता दें बुधवार को नारायणपुर-दंतेवाड़ा बॉर्डर पर अबूझमाड़ में बड़े नक्सली लीडर्स की मौजूदगी की सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन शुरू किया। जैसे ही सुरक्षाबल मौके पर पहुंचे नक्सलियों ने फायरिंग खोल दी। इसके बाद जवानों ने भी मोर्चा संभाला। इस एनकाउंटर में 27 नक्सली मारे गए और दो जवान भी शहीद हो गए। मारे गए नक्सलियों में मोस्ट वांटेड नक्सली बसवा राजू भी शामिल था। बसव राजू पर कुल 3 करोड 50 लाख रुपए का इनाम घोषित था। एनकाउंटर में ढेर बसवा राजू देश का सबसे बड़ा मोस्ट वांटेड नक्सली था। 6 राज्यों की पुलिस को इसकी तलाश थी। बसवा राजू नक्सल संगठन में पोलित ब्यूरो मेंबर और नक्सल संगठन महासचिव के पद पर था।


यही नहीं एनकाउंटर में मारे गए अन्य नक्सलियों पर भी इनाम घोषित किया गाय था। इनमें 25 लाख रुपए का इनामी नक्सली और दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी मेंबर जंगू नवीन उर्फ मधु भी मारा गया है। इसके साथ ही 10 लाख, 8 लाख रुपए के भी इनामी नक्सली भी मुठभेड़ में ढेर हो गए। पुलिस के अनुसार मारे गए सभी नक्सलियों पर कुल कुल 11 करोड़ 60 लाख रुपए का इनाम घोषित था। अकेले बसव राजू पर छत्तीसगढ़ सरकार ने डेढ़ करोड़, गृह मंत्रालय भारत सरकार ने एक करोड़, एनआईए ने 50 लाख, आंध्र प्रदेश सरकार ने 25 लाख और ओडिशा सरकार ने 25 लाख रुपये के इनाम घोषित कर रखा था।

परिजनों ने उताई जवानाें की आरती
एनकाउंटर पूरा होने के बाद लौटे जवानों का उनके परिजनों ने आरती उतारकर स्वागत व अभिनंदन किया। मारे गए सभी नक्सलियों के शवों को रखकर जवान नाचते रहे। जवानों के जश्न के साथ ही नारायणपुर शहर में भी आतिशबाजी की गई। दरअसल सुरक्षाबलों को एनकाउंटर में बसवा राजू के ढेर होने की खुशी ज्यादा दिखी क्योंकि देश में हुए कई बड़े नक्सल घटनाओं का मास्टर माइंड बसवा राजू ही था।
The post अबूझमाड एनकाउंटर के बाद जवानों ने मनाया जश्न, ऑपरेशन से लौटने के बाद चेहरों पर दिखी खुशी… शहर में हुई आतिशबाजी appeared first on ShreeKanchanpath.