कांकेर/भिलाई। सीमा सुरक्षा बल व डीआरजी के जवानों ने नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया। कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीएसएफ और डीआरजी के जवानों ने संयुक्त अभियान के दौरान अतखड़ियांपारा गांव के पास नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों और आम जनता को भारी मात्रा में नुकसान पहुंचाने के इरादे से लगाये गये सात टिफिन और एक कुकर आईईडी को बरामद कर निष्क्रिय कर दिया है। सात टिफिन आईईडी में हर टिफिन का वजन लगभग दो से तीन किलोग्राम व कुकर आईईडी का वजन लगभग दो किलोग्राम था।
दरअसल सटीक सूचना मिलने पर कांकेर जिले के थाना कोयलीबेड़ा क्षेत्र के अंतर्गत बीएसएफ और डीआरजी के जवानों की संयुक्त टीम डिमाइनिंग के लिए रवाना हुई थी। संयुक्त अभियान के दौरान अतखड़ियाँपारा गांव के पास माओवादियों द्वारा सुरक्षा बलों एवं आम जनता को भारी मात्रा में नुकसान पहुचाने के इरादे से लगाये गये 07 टिफ़िन आईईडी (हर टिफ़िन का वजन लगभग 02 से 03 किलोग्राम) और 01 कुकर आईईडी (वजन लगभग 02 किलोग्राम) को बरामद किया गया। बीएसएफ के बम्ब निरोधक दस्ते ने यथास्थान पर सभी आईईडी को निष्क्रिय करके माओवादियों के खतरनाक मंसूबो पर पानी फेर दिया।
समय रहते उपरोक्त आईईडी का पता लगाकर बर्बाद नहीं किया जाता तो काफी मात्रा में जान-माल की हानि हो सकती थी, लेकिन जवानों की सजगता के कारण नक्सली अपने मंसूबों में एक बार फिर नाकामयाब हो गये। सीमा सुरक्षा बल की इस अपार सफलता पर भिलाई (छत्तीसगढ़) स्थित सीमांत मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल के महानिरीक्षक आनंद प्रताप सिंह ने टीम के सभी कार्मिको को बधाई दी और आम नागरिको को यह भरोसा दिलाया कि बीएसएफ आप लोगों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं और भविष्य में हम आपकी सुरक्षा के लिए तत्परता एवं बहादुरी से ऐसे ही कार्रवाई करते रहेगें।
The post नक्सलियों के मंसूबों पर फिरा पानी : सुरक्षाबल के जवानों ने आठ आईईडी बम बरामद कर किया निष्क्रिय appeared first on ShreeKanchanpath.