जगदलपुर। शहर में बीती रात रफ्तार के कहर ने दो लोगों की जान ले ली। तेज रफ्तार माजदा ने स्कूटसी सवारों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में स्कूटी सवारों की मौके पर ही मौत हो गई। यही नहीं माजदा में बैठे तीन मजदूर भी इस हादसे में घायल हुए हैं। घटना इतनी जबरदस्त थी कि माजदा चालक वाहन में ही फंसा रहा। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को बाहर निकाला। वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामला फरसागांव थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसा जगदलपुर से ट्रक लेकर निकले मंगल चक्रधारी रात करीब 11 से 12 बजे के बीच जैसे ही फरसगांव थाना क्षेत्र के कुल्हाड़गांव के पास पहुंचा। तभी अचानक से सामने चल रहे 407 माजदा को ठोकर मारते हुए वहीं बगल से जा रहे एक स्कूटी चालक को भी अपने चपेट में ले लिया। भीषण सड़क हादसे में 407 माजदा वाहन चालक पश्चिम बोरगांव निवासी दीपक डे और स्कूटी चालक पश्चिम बोरगांव निवासी अजय पाल की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं ट्रक चालक ट्रक में फंसा रहा। इस घटना के दौरान 407 माजदा वाहन में तीन अन्य मजदूर भी बैठे थे। घायलों में मिथुन मरकाम, शैलेन्द्र नेताम के साथ ही संजू मरकाम घायल हो गए। घटना की जानकारी लगते ही फरसगांव पुलिस ने सभी घायलों को बेहतर उपचार के लिए अस्प्ताल में भर्ती किया गया है। जहां घायलों का इलाज चल रहा है। इसके अलावा माजदा चालक का शव वाहन में बुरी तरह से फंसे होने के कारण उसे निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस घटना में माजदा चालक को भी गंभीर चोट आई है।
The post रफ्तार का कहर : जगदलपुर में माजदा की चपेट में आए स्कूटी सवार, दो की मौके पर मौत appeared first on ShreeKanchanpath.