Blog

BruceLee murder case : 6 जिलों में पुलिस की दबिश, एक नाबालिग सहित 8 गिरफ्तार… जानिए क्या थी हत्या की वजह

भिलाई। पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र में दो दिन पहले बुधवार की रात को हुई हत्या के मामले में पुलिस ने एक नाबालिगम सहित 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हत्या की विवेचना के दौरान आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस को अच्छी खासी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने रायपुर, बलौदाबजार, बेमेतरा, राजनांदगांव, दुर्ग एवं बालोद में लगातार दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस से बचने के लिए आरोपी लगातार अपना ठिकाना बदल रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त दो मोटर सायकल, लाठी, डण्डा, धारदार हथियार, बेस बाल डण्डा, लोहे का राड, तलवार आदि जब्त किया गया है।

बता दें 5 जून की आधीरात को देवबलौदा में एल चिरंजीव उर्फ ब्रुसली नामक युवक की कुछ लोगों के द्वारा हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलने के बाद तत्काल पुलिस टीम के द्वारा घटना स्थल पहुंची। जब तक पुलिस पहुंची हत्या करने वाले वहां से भाग चुके थे। इसके बाद पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को मरच्यूरी भिजवाया। इस मामले में मुकेश कुमार मानिकपुरी निवासी देवबलौदा की रिपोर्ट पर थाना पुरानी भिलाई में धारा 302, 147, 148, 149, 120बी भादवि का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान पुलिस ने घटना स्थल का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया और जरूरी साक्ष्य एकत्रित किए। चश्मदीद व आस पास के लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि अर्जुन बघेल, दीपक कुमार टंडन उर्फ गोलू, राजेश कुर्रे, भूपेंद्र टंडन, जसवंत मारकंडे, देवा बंजारे, सुनील बंधे, भीम बघेल, अजय बघेल, शेखर सेन व एक नाबालिग के द्वारा उक्त हत्या की घटना को अंजाम दिया गया। आरोपियों का पता चलने के बाद पुलिस ने इनकी तलाश शुरू की लेकिन यह सभी घटना के बाद फरार हो गए थे।

अलग- अलग टीमें बनाकर दी गई दबिश
पुलिस की टीमें आरोपियों के छिपने के संबंधित ठिकानों पर अलग- अलग टीमें बनाकर लगातार दबिश दी गई। सभी आरोपी गिरफ्तारी के डर से अपना स्थान परिवर्तित कर रहें थे। टीम द्वारा रायपुर, बलौदाबजार, बेमेतरा, राजनांदगांव, दुर्ग, बालोद के क्षेत्रों में आरोपियों उपस्थिति के संभावित ठिकानों में दबिश दी। पुलिस को जल्द ही सफलता मिली। पुलिस ने इस मामले में अर्जुन बघेल, दीपक कुमार टंडन उर्फ गोलू, राजेश कुर्रे, भूपेंद्र टंडन, जसवंत मारकंडे, देवा बंजारे, सुनील बंधे व नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं शेष आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।

पुरानी रंजिश के कारण की थी ब्रूसली की हत्या
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों बताया कि उनका मृतक एल चिरंजीव उर्फ ब्रूसली के साथ पुरानी रंजिश है। पिछले साल की होली में ब्रुसली ने भीम के बड़े भाई अर्जुन से मारपीट की थी। इसकी शिकायत जीआरपी थाना भिलाई 03 में कराई गई थी। यही नहीं बीच बीच में झगड़ा विवाद होते रहता था। इसी तरह गांव के ही दीपक कुमार टंडन उर्फ गोलु के साथ भी ब्रूसली ने मारपीट की थी। दीपक कुमार टंडन उर्फ गोलु और भीम, उसका भाई और उसके साथी ब्रेसली से मारपीट की घटना का बदला लेने के लिए मौके की तलाश में लगे हुए थे।

प्लानिंग बनाकर दिया वारदात को अंजाम
5-6 जून 2024 दरम्यानी रात करीबन 10.00 बजे पता चला कि बंधवा तालाब के पास मैदान में एल. चिरंजीव उर्फ ब्रुसली गांव के जय सिंह एवं मुकेश मानिकपुरी के साथ शराब पी रहा है। तब गोलु ने मौका सही होने की बात करते हुए एल. चिरंजीव को सबक सिखाने की योजना बनाई और लाठी, डण्डा, धारदार हथियार, बेस बाल डण्डा, लोहे का राड, तलवार लेकर मोटर सायकल से अर्जुन बघेल, दीपक कुमार टंडन उर्फ गोलू, राजेश कुर्रे, भूपेंद्र टंडन, जसवंत मारकंडे, देवा बंजारे, सुनील बंधे, भीम बघेल, अजय बघेल, शेखर सेन व नाबालिग बंधवा तालाब गए। यहां ब्रुसली अपने साथी मुकेश मानिकपुरी व जयसिंह के साथ बैठकर शराब पी रहा था।  इनको देखकर जयसिंह और मुकेश मानिकपुरी भाग गये। इसके बाद सभी ने मिलकर लाठी, डण्डा, धारदार हथियार, बेस बाल डण्डा, लोहे का राड, तलवार आदि से ब्रूसली की बेरहमी से मारपीट की। इसके बाद सभी गिरफ्तारी की डर से भाग गये।

आरोपियों के निशादेही पर घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल एक सुपर स्पलेण्डर बिना नंबर की एवं होण्डा शाईन क्रमांक CG 07 AM 2402 आलाजरब लाठी, डण्डा, धारदार हथियार, बेस बाल डण्डा, लोहे का राड, तलवार आदि उनके निशादेही पर पृथक पृथक बरामद कर जब्त किया गया। इस पूरी कार्रवाई में थाना पुरानी भिलाई से उप निरीक्षक योगेश्वर कुमार वर्मा, एएसआई जीएनएच चौधरी, हिरामन रामटेके, मंगला गुप्ता, प्रधान आरक्षक राजेश साहू, रविन्द्र भारतीय, राजेश तिवारी, आरक्षक ईश्वर भारद्वाज, विजय पासवान, महेश बंछोर, शशिकांत यादव व एसीसीयू से एएसआई चन्द्रशेखर सोनी, शमित मिश्रा, पूर्णबहादुर, प्रधान आरक्षक सगीर खान, रोमन सोनवानी, आरक्षक रिंकु सोनी, राकेश चौधरी, राकेश अन्ना, भावेश पटेल, गुनित कुमार, अजय गहलोत, शहबाज खान, अनुप शर्मा, शिव मिश्रा, जुगनु सिंह, अश्वनी यदु, मेघराज चेलक, राजकुमार चन्द्रा, अजय ढीमर, पंकज चतुर्वेदी की उल्लेखनीय भूमिका रही।

The post BruceLee murder case : 6 जिलों में पुलिस की दबिश, एक नाबालिग सहित 8 गिरफ्तार… जानिए क्या थी हत्या की वजह appeared first on ShreeKanchanpath.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button