Blog

Bhilai : विधायक देवेन्द्र यादव को जमानत मिलने की खुशी, समर्थकों ने मिठाई बांटकर व आतशबाजी कर मनाया जश्न

भिलाई। कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद, भिलाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनता के बीच उत्साह और खुशी का माहौल है। विधायक यादव पिछले छह महीनों से रायपुर सेंट्रल जेल में बंद थे, और उनकी रिहाई की खबर से समर्थकों में उल्लास फैल गया है। विधायक के जमानत मिलने के बाद उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। भिलाई के जगह-जगह पर समर्थकों ने मिठाइयां बांटकर और आतिशबाजी कर अपनी खुशी का इज़हार किया।

बता दें की 15-16 मई 2024 की रात, बलौदाबाजार जिले के महकोनी गांव में स्थित अमर गुफा में धार्मिक चिन्ह को नुकसान पहुंचाने की घटना घटी, जिससे सतनामी समाज में आक्रोश फैल गया। इस घटना के विरोध में 10 जून 2024 को बलौदाबाजार के दशहरा मैदान में एक बड़ी सभा आयोजित की गई, जिसमें प्रदेशभर से समाज के लोग शामिल हुए। सभा के बाद, आक्रोशित भीड़ ने बलौदाबाजार कलेक्ट्रेट और एसपी कार्यालय में आगजनी की, कई वाहनों को नुकसान पहुंचाया। इस हिंसा में विधायक देवेंद्र यादव पर भीड़ को उकसाने का आरोप लगा, जिसके चलते उन्हें 17 अगस्त 2024 को उनके भिलाई स्थित निवास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद, विधायक यादव की जमानत याचिकाएं बलौदाबाजार सीजेएम कोर्ट, जिला सत्र न्यायालय बलौदाबाजार, और हाईकोर्ट बिलासपुर में खारिज हो चुकी थीं। अंततः, सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई, जहां 20 फरवरी को सुनवाई के दौरान उन्हें जमानत प्रदान की गई। सुप्रीम कोर्ट ने पाया कि मामले में अभी तक कोई ठोस सबूत सामने नहीं आया है, जो विधायक यादव के खिलाफ आरोपों को साबित कर सके।

जमानत की खबर मिलते ही भिलाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जगह-जगह पटाखे फोड़े, मिठाइयां बांटी, और खुशी मनाई। विधायक के जन्मदिन के अगले ही दिन यह खुशखबरी मिलने से समर्थकों में उत्साह दोगुना हो गया।विधायक के जमानत मिलने के बाद उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। जगह-जगह पर समर्थकों ने मिठाइयाँ बाँटकर और आतिशबाजी कर अपनी खुशी का इज़हार किया। समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाया और विधायक के समर्थन में नारेबाजी भी की। इस मौके पर सौरभ कुमार ने कहा कि उन्हें न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा था और यह फैसला उनके विश्वास की जीत है।

महापौर नीरज पाल ने कहा कि बेहद हर्ष का विषय है भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव फिर से जनता के बीच होंगे। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि का कहना है कि आज बेहद खुशी का दिन है उच्चतम न्यायालय के द्वारा भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को जमानत दी है, कार्यकर्ता और आम जनता को मिठाई वितरण कर कर खुशी जाहिर की गई। हमें न्यायपालिका पर पूरा विश्वास था।  विधायक देवेंद्र यादव के सुप्रीम कोर्ट के वकील हर्षदीप ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट से विधायक देवेंद्र यादव को जमानत मिल गई है सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बलौदा बाजार हिंसा मामले में कहीं भी संदीप्तता नहीं पाई गई इसीलिए देवेंद्र यादव को जमानत दी जा रही है।

The post Bhilai : विधायक देवेन्द्र यादव को जमानत मिलने की खुशी, समर्थकों ने मिठाई बांटकर व आतशबाजी कर मनाया जश्न appeared first on ShreeKanchanpath.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button