Blog

राजिम कुंभ कल्प में 227 जोड़ों का विवाह, मंत्री-विधायक ने नवदम्पतियों को दिया आशीर्वाद

राजिम। राजिम कुंभ कल्प के समापन अवसर पर नवीन मेला मैदान में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। योजना अंतर्गत जिले के 227 बेटियों का विवाह सम्पन्न हुआ। सभी जोड़ों का धार्मिक रीति-रिवाजों के साथ विवाह सम्पन्न कराया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिले के प्रभारी मंत्री एवं खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री दयाल दास बघेल, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, महासमुंद सांसद रूपकुमारी चौधरी, राजिम विधायक रोहित साहू, अभनपुर विधायक इंद्र कुमार साहू सहित गरियाबंद जिले के नगर पालिका एवं नगर पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्षगण तथा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं आमजनों ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिले के प्रभारी मंत्री एवं खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री दयालदास बघेल ने कहा कि राजिम कुंभ कल्प मेला में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर 227 बेटियां नवदाम्पत्य जीवन में प्रवेश कर रहे हैं। महाशिवरात्रि पर नवविवाहित ये बेटियां लक्ष्मी स्वरूप में घर प्रवेश करेंगी। उन्होंने वर-वधुओं को एक-दूसरे का सम्मान करते हुए परिवारों का भी मान-सम्मान बनाये रखने के लिए प्रेरित किया। मंत्री श्री बघेल ने कहा कि देश में चार कुंभ होते हैं, लेकिन पांचवे कुंभ कल्प के रूप में राजिम देश-विदेश में विश्व में प्रसिद्ध हो गया है। कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राजिम कुंभ की भव्यता लौटाई है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही महिला बाल एवं समाज कल्याण मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि हमारी सरकार आर्थिक रूप से कमजोर बालिकाओं एवं महतारियों के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही है। जिसमे से एक मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह हैं। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 50 हजार रूपये नवविवाहित जोड़ों को दिया जाता है। इससे विवाह के समय होने वाले खर्च और जरूरी तैयारियों की चिंता दूर हो गई। जिससे कमजोर एवं गरीब परिवारों के बेटियों के विवाह में होने वाले खर्च की भी बचत हो रही है। उन्होंने दाम्पत्य जीवन में प्रवेश कर रहे जोड़ो के परिवारों से कहा कि इस बात का ध्यान रखें। बहु को बहु नहीं बेटी समझे, तभी परिवार सुख-समृध्दि की ओर आगे बढ़ेगा। मंत्री राजवाड़े ने कहा कि प्रयागराज में अभी-अभी लोग डुबकी लगा कर आ रहे हैं। वही डुबकी हमें इस राजिम में भी लगानी है। भारत को सशक्त बनाने के लिए आप लोगों को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी।

महासमुंद सांसद रूपकुमारी चौधरी ने कहा कि राजिम कुंभ कल्प के आयोजन में आज 227 जोड़ो का दाम्पत्य जीवन में प्रवेश कर रहे। उन्होंने कहा कि बेटी जैसी जन्म लेती थी। माता-पिता की चिंता बढ़ जाती है, लेकिन अब ऐसा नही होता। हमारी सरकार के महत्वपूर्ण योजना मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक  विवाह से माता-पिता की चिंता दूर हो गई है। उन्होंने नव दंपत्तियों को वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दी।

राजिम विधायक रोहित साहू ने कहा कि विष्णुदेव साय की सरकार ने मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह की राशि को 30 हजार रुपए से बढ़ाकर 50 हजार रुपए कर दिया गया है। हमारे सरकार की सोच है कि गरीब परिवार हंसी खुशी के साथ अपने परिवार में होने वाले विवाह को सम्पन्न करा सकें। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अभनपुर विधायक इंद्र कुमार साहू ने नवदाम्पत्य वर-वधु को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर गरियाबंद जिले के नगर पालिका एवं नगर पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष गण सहित जिले के जनप्रतिनिधिगण, गरियाबंद कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा, कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग अशोक पांडेय एवं आमजन मौजूद थे।

The post राजिम कुंभ कल्प में 227 जोड़ों का विवाह, मंत्री-विधायक ने नवदम्पतियों को दिया आशीर्वाद appeared first on ShreeKanchanpath.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button