भिलाई। छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के भिलाई तीन स्थित निवास व उनके बेटे चैतन्य बघेल के ठिकानों पर ईडी ने रेड की है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर ईडी छापेमारी की जानकारी लगाने पर उनके बड़ी संख्या में समर्थकों ने निवास पहुंचकर ईडी के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि ईडी के अलग अलग टीमें भूपेश बघेल व चैतन्य बघेल के 14 जगहों पर पहुंची है।

प्रवर्तन निदेशालय ने धन शोधन मामले से जुड़े कथित शराब घोटाले में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के बेटे के ठिकानों पर छापा मारा है। इस रेड को लेकर पूर्व सीएम ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। भूपेश बघेल ने ईडी की कार्रवाई को लेकर कहा कि सात वर्षों से चले आ रहे झूठे केस को जब अदालत में बर्खास्त कर दिया गया तो ईडी के मेहमानों ने पूर्व मुख्यमंत्री, कांग्रेस महासचिव भूपेश बघेल के भिलाई निवास में आज सुबह प्रवेश किया है। अगर इस षड्यंत्र से कोई पंजाब में कांग्रेस को रोकने का प्रयास कर रहा है, तो यह गलतफहमी है।
The post Breaking News : पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर व बेटे चैतन्य के ठिकानों पर ईडी की रेड, कथित शराब घोटाले का है मामला appeared first on ShreeKanchanpath.