रायपुर। छत्तीसगढ़ के आरंग में रविवार सुबह 4 बजे कोयले से भरे ट्रेलर ने जिप्सम से भरे ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद दोनों गाडिय़ों में भीषण आग गई। कोयला लोडेड ट्रेलर का ड्राइवर आग की चपेट में आ गया और बाहर नहीं निकल पाया। ट्रेलर के केबिन में ही जिंदा जल गया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस, एसडीआरएफ, हाईवे पेट्रोलिंग और फायर ब्रिगेड पहुंचे और आग पर काबू पाया गया।
यह पूरा मामला आरंग थाना क्षेत्र का है। पारागांव के पास नेशनल हाईवे 53 पर जिप्सम से भरे ट्रक का टायर फटने से ड्राइवर और हेल्पर दोनों नीचे उतरे थे। तभी पीछे से बड़ा ट्रेलर आया जिसके अंदर कोयला भरा हुआ था। ट्रेलर तेजी से खड़ी ट्रक में टकराया, टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रेलर का केबिन गाड़ी से चिपक गया और गाड़ी में आग लग गई। जोरदार टक्कर के कारण ड्राइवर केबिन में भी फंसा रह गया। आग लगने के कारण ड्राइवर की जलकर मौत हो गई। मृतक ड्राइवर की पहचान निशान सिंह (26) तरणतारण जिला पंजाब के रूप में हुई है।
The post Big Accident : ट्रेलर ने जिप्सम भरे ट्रक को ठोका, सड़क पर जलने लगी दोनों गाड़ियां, जिंदा जल गया ड्राइवर appeared first on ShreeKanchanpath.