देश दुनिया

पढ़ाई छोड़ी, ट्रक चलाया, लेकिन सपने थे बड़े, तो सिर्फ 20 हजार से शुरू किया ये बिजनेस, आज 1 करोड़ का टर्नओवर

तेलंगाना: कभी सोचा है कि एक ट्रक ड्राइवर करोड़ों का बिजनेस कर सकता है? सुनने में अजीब लगता है, लेकिन यह सच है. मिलिए बिरादार वीर शेट्टी से, जो तेलंगाना के गंगापुर गांव के रहने वाले हैं. 9वीं कक्षा के बाद पढ़ाई छोड़ दी, ट्रक चलाने लगे, लेकिन दिल में बड़ा सपना लिए चलते रहे. शेट्टी के पास 11 एकड़ जमीन थी, लेकिन पारंपरिक खेती से कुछ खास मुनाफा नहीं हो रहा था. कुछ अलग करने की चाह ने उन्हें अर्ध-शुष्क उष्णकटिबंधीय फसलों (Semi-arid tropical crops) के अंतर्राष्ट्रीय अनुसंधान संस्थान (ICRISAT) तक पहुंचा दिया. वहां बड़े वैज्ञानिकों और अनुभवी किसानों से मिलने का मौका मिला. यही वो मोड़ था, जिसने उनकी जिंदगी बदल दी.

रागी से बदली तकदीर
2009 में महाराष्ट्र की यात्रा के दौरान उन्होंने रागी के बिजनेस को करीब से समझा. तभी ठान लिया कि अब रागी को लेकर कुछ नया करना है. उसी साल उन्होंने हैदराबाद में सिर्फ 20,000 रुपये की पूंजी से पहली रागी रोटी की दुकान खोली.

सोचिए, जो इंसान कभी ट्रक चलाता था, वह अब रागी रोटी बेच रहा था. लोग चौंक तो रहे थे, लेकिन उनके बनाए स्वादिष्ट और सेहतमंद रागी उत्पादों ने बाजार में धूम मचा दी. दुकान पर ग्राहकों की लाइन लगने लगी और कारोबार बढ़ने लगा.बिजनेस का विस्तार और नई उड़ान
एक छोटी सी दुकान से शुरू हुआ सफर आज भवानी फूड्स, एसएस एग्रो फूड्स और स्ववनशक्ति एग्री फाउंडेशन जैसे बड़े उद्यमों तक पहुंच गया है. शेट्टी का बिजनेस अब भारत के आठ राज्यों में फैला हुआ है और 40 से अधिक लोगों को रोजगार देता है. उनकी कंपनियां रागी प्रसंस्करण यूनिट्स, बहु-दलहन फसलें, बायोमास पैलेट यूनिट्स और जल संयंत्रों का संचालन करती हैं, जिससे सालाना 1 करोड़ रुपये का कारोबार होता है.

किसानों की मदद के लिए बड़ा कदम
सिर्फ खुद की तरक्की ही काफी नहीं थी, इसलिए उन्होंने किसानों की मदद के लिए स्ववनशक्ति एग्री फाउंडेशन की स्थापना की. इस फाउंडेशन के जरिए वे इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मिलेट्स रिसर्च (IIMR) और अन्य सरकारी संस्थानों के सहयोग से रागी की खेती और उसके मूल्यवर्धन (value addition) पर काम कर रहे हैं. उन्होंने कई स्वयं सहायता समूह और किसान समूह बनाए, जिससे छोटे किसानों और महिलाओं को अपने उत्पाद बाजार में बेचने में मदद मिल रही है.

मिलोविट ब्रांड और बाजार में धूम
शेट्टी की कंपनियां अब ‘मिलोविट’ ब्रांड के तहत रागी रोटी, मल्टीग्रेन लड्डू, बिस्कुट और स्नैक्स जैसे उत्पाद तैयार कर रही हैं. इनकी बिक्री दिल्ली, हैदराबाद, वारंगल, महबूबनगर और सदाशिवपेट की पांच दुकानों में हो रही है

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button