सोशल मीडिया क्रिएटिव लोगों के लिए तगड़ा प्लेटफॉर्म बन चुका है. यहां एक से एक हुनरबाज देखने को मिलते हैं. कुछ नजारे तो ऐसे होते हैं जो पहले चौंकाते हैं और फिर लोटपोट कर देते हैं. अभी ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर धमाल मचा रहा है. वीडियो दूल्हा-दुल्हन से जुड़ा हुआ है. इसमें दुल्हन की विदाई हवाई मार्ग से दिखाई गई है. आप देखेंगे कि दूल्हा और दुल्हन को रॉकेट पर बैठाकर भेजा जा रहा है. शानदार एडिटिंग के जरिए इस वीडियो को तैयार किया गया है. इसे देखने के बाद शायद ही कोई ऐसा हो जिसकी हंसी रुकेगी
दुल्हन की विदाई
ध्यान खींच रहे वीडियो में शादी का माहौल दिखाया गया है. इसके अनुसार शादी संपन्न हो चुकी है और अब दुल्हन की विदाई की बारी है. मगर तभी फ्रेम में ऐसा कुछ नजर आता है जिसे देखने के बाद हर कोई उत्सुक हो जाता है. दरअसल, दुल्हन के घर वाले उसे दूल्हे के साथ किसी गाड़ी या प्लेन से नहीं बल्कि रॉकेट से विदा करने का प्लान बनाते हैं. इसी कड़ी में वे दूल्हा-दुल्हन को रॉकेट पर बैठाकर लॉन्च कर देते हैं. देखते ही देखते दूल्हा-दु्ल्हन हवाई सफर पर चल पड़ते हैं. हाथ हिलाकर वे लोगों का अभिवादन भी कर रहे हैं.
रॉकेट से लॉन्च हो गए दोनों
हालांकि साफ कर दें कि वीडियो में कोई सत्यता नहीं है इसे सिर्फ मनोरंजन के उद्देश्य से क्रिएट किया गया है. एडिटिंग की मदद से कुछ अलग लेवल की विदाई दिखाने की कोशिश की गई है. इसे @TheFigen_ नाम के एक्स हैंडल पर शेयर किया गया है. 34 सेकेंड के इस वीडियो को डेढ़ लाख बार देखा जा चुका है. एक यूजर ने लिखा है, “दूल्हा-दुल्हन रॉकेट पर सवार होकर शादी करके घर चले गए. क्या आप अगला भाग पोस्ट कर सकते हैं? मैं जानना चाहता हूं कि क्या दूल्हा-दुल्हन अभी तक घर पहुंचे हैं या नहीं.” दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘क्रिएटिव वेडिंग.’