भिलाई। दुर्ग जिले के एसपी जितेन्द्र शुक्ला द्वारा चाकू व कटरबाजी रोकने के लिए इनाम 1000 रुपए शुरू किया गया है। इसकी घोषणा के बाद जिले के छावनी थाना क्षेत्र पहली कार्रवाई की गई है। छावनी थाना क्षेत्र में कैंप 1 सुंदर नगर निवासी एक युवक ने चाकू लहराते इंस्टा में फोटो अपलोड किया। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई कर युवक को गिरफ्तार किया। थाने में उससे परेड कराई। वहीं सूचना देने वाले को अब एक हजार रुपए इनाम दिया जाएगा।
बता दें दुर्ग जिले में बीते कुछ दिनों से चाकूबाजी व कटरबाजी की घटनाएं तेजी से बढ़ीं हैं। लगातार बदमाशों द्वारा चाकू व कटरबाजी से लोगों को घायल किया जा रहा है। चाकूबाजी व कटरबाजी रोकने के लिए दुर्ग जिले के एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने एक दिन पहले महत्वपूर्ण घोषणा की। एसपी शुक्ला ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर चाकू बाज व कटरबाजों की सूचना देने वालों को एक हजार रुपए नगद इनाम देने की घोषणा की। साथ ही सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखने की भी बात कही। एसपी की घोषणा के बाद छावनी पुलिस ने पहली कार्रवाई कर बदमाश को जेल भेजा।
चाकू लहराते फोटो इंस्टा पर किया अपलोड़
दरअसल सुंदर नगर कैंप 1 निवासी जे. पवन उर्फ ब्रुसली ने इंस्टा पर एक फोटो अपलोड किया जिसमें वह चाकू के साथ पोज दे रहा है। छावनी पुलिस को इसकी सूचना मिली तो वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी देने के बाद कार्रवाई की गई। पुलिस ने ब्रुसली को हिरासत में लिया और पूछताछ में उसने चाकू वाली फोटो इंस्टा पर अपलोड करना स्वीकार किया। इसके बाद पुलिस ने उसे विधिवत गिरफ्तार किया और थाने उसकी परेड भी कराई। कान पकड़कर उससे माफी मंगवाते हुए दोबारा ऐसा न करने की शपथ कराई गई। ब्रुसली के खिलाफ धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। इस पूरी कार्रवाई में एएसआई विनय रजक, आरक्षक विकास सिंह, तालेन्द्र चन्द्राकर की सराहनीय भूमिका रही है।
The post दुर्ग एसपी का इनाम 1000 रुपए कैंपेन : छावनी थाना क्षेत्र में पहली कार्रवाई, चाकूबाज ब्रुसली को भेजा जेल appeared first on ShreeKanchanpath.