भिलाई। जामुल थाना क्षेत्र में स्विगी के डिलवरी बॉय से लूट का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने तीन नाबालिग आरोपियों को पकड़ कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है। दरअसल नाबालिगों ने पहले स्विगी पर फुड ऑर्डर किया और जब डिलीवरी बॉय ऑर्डर देने पहुंचा तो उससे मारपीट कर 19 सौ रुपए लूटकर फरार हो गए। स्विगी के डिलीवरी बॉय की रिपोर्ट पर जामुल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की और उन्हें गिरफ्तार किया।

जामुल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दुर्गा नगर जुनवानी निवासी रोशन कुमार स्विगी कंपनी में डिलीवरी ब्वॉय का काम करता है। 28 मार्च 2025 की रात 1.17 बजे घासीदास नगर जामुल से किसी ने खाने का ऑर्डर किया था। रोशन ऑर्डर लेकर घासीदास नगर पहुंचा था। उसी समय 5 लड़के आए और हमने ऑर्डर किया है कहते हुए उसकी बाइक की चाबी निकालने लगे। जब रोशन ने उनका विरोध किया तो उन्होंने उसके साथ मारपीट की और उसकी जेब से 1900 रुपए और आधार कार्ड लूट लिया। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

पुलिस ने मामले की जांच के दौरान स्विगी में ऑर्डर करने वाले लड़के को पकड़ा और उससे पूछताछ की। उससे मिले इनपुट के बाद पुलिस ने संदेहियों को पकड़ा। पूछताछ में आरोपियों ने लूट करना स्वीकार किया। पुलिस ने तीनों नाबालिग आरोपियों को इस मामले में गिरफ्तार किया और उनके पास से लूट की रकम, आधार कार्ड और घटना में प्रयुक्त स्कूटी को जब्त कर लिया है। सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। सभी आरोपी 16-17 साल के बीच के हैं। बताया जा रहा है कि सभी नशे के आदि हैं और इस तरह की बदमाशियां करते रहते हैं।

The post स्वीगी पर खाना ऑर्डर किया, डिलीवरी देने पहुंचा तो मारपीट कर कैश लूटा… तीन नाबालिग गिरफ्तार appeared first on ShreeKanchanpath.