मजबूत शरीर ने साथ छोड़ दिया, लेकिन शख्स के बुरे वक्त में पत्नी उसके साथ खड़ी रही। गंदगी धोने से लेकर भोजन कराने तक सालों तक पति की सेवा की, लेकिन शरीर में जाने आते ही वह किसी और महिला के लिए पत्नी को तलाक दे गया। मामला मलेशिया की है, जहां एक शख्स ने स्वस्थ होते ही सालों तक देखभाल करने वाली पत्नी को छोड़ दिया।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मलेशिया का एक शख्स साल 2018 के आसपास कार हादसे का शिकार हो गया था। इससे बाद से ही लगातार बिस्तर पर रहा। इस हादसे से पहले ही साल 2016 में उसने नुरूल सैजवानी नाम की महिला से शादी की थी। दोनों का एक बच्चा भी है। पति के इस बुरे वक्त में नुरूल हमेशा उसके साथ रही। इस दौरान डायपर बदलना, नहलाना जैसे तमाम काम किए
साल 2019 में नुरूल ने अपने अनुभवों को सोशल मीडिया पर शेयर करना शुरू किया, जिसके चलते उनके हजारों फॉलोअर्स बने। अब हाल ही में एक फेसबुक पोस्ट ने लोगों को हैरानी में डाल दिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, नुरूल ने अपने एक शादी की तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें उनका पति नई दुल्हन के साथ नजर आ रहा था। इतना ही नहीं उन्होंने पूर्व पति को नई शादी की बधाई भी दी।
उन्होंने लिखा, ‘मेरे पति को शुभकामनाएं। मुझे उम्मीद है कि आपने जिनको चुना, उनके साथ खुश रहेंगे। ऐफा एजम प्लीज जैसे मैंने उनका ध्यान रखा आप भी रखना। उनके साथ मेरा काम पूरा हो गया अब आपकी बारी है।’ बाद में नूरूल ने जानकारी दी कि उनका 6 अक्टूबर को तलाक हो चुका है। खबरें हैं कि तलाक के एक सप्ताह बाद ही पूर्व पति ने दूसरी शादी कर ली थी।