भारत के लोगों के लिए गंगा मां के समान है. हर साल करोड़ों लोग गंगा में डुबकी लगा कर अपने पाप को धो आते हैं. लेकिन इस समय अगर आप गंगा स्नान के लिए हरिद्वार जाएंगे तो मायूसी ही हाथ लगेगी. इस समय हरिद्वार के कई घाटों में आपको पानी नहीं मिलेगा. ऐसे में सोशल मीडिया पर इसे दिखाते कई वीडियो शेयर किए गए हैं.
हालांकि, ज्यादातर वीडियो में सूखी गंगा की गलत जानकारी की दी गई है. कई वीडियो में दावा किया गया है कि गंगा मैया आक्रोशित है और इसी वजह से पानी सूख गया है. अब एक और वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें सूखी गंगा मैया की गोद में लोग खुदाई करते नजर आ रहे हैं. ऐसे मेंम दावा किया जा रहा है कि गंगा की गोद में छिपा खजाना ढूंढा जा रहा है. जबकि असलियत कुछ और ही है.करते दिखे खुदाई
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसे हरिद्वार का बताया जा रहा है. वीडियो के साथ दावा किया गया कि गंगा का पानी सूखते ही इसके अंदर छिपे खजाने को ढूंढने के लिए लोग दौड़ पड़े हैं. गंगा के अंदर से सोना-चांदी और यहां तक कि हीरा भी तलाशा जा रहा है. लोग तरह-तरह के औजार लाकर गंगा के नीचे छिपे खजाने को ढूंढ रहे हैं.ये है सच्चाई
कई जगहों पर कहा जा रहा है कि गंगा रुष्ट होकर सूख गई है. जबकि ऐसा नहीं है. दरअसल, गंगा की हर साल सफाई होती है. दशहरे के बाद और दीवाली से पहले ये सफाई की जाती है. इसे लेकर गंगा का पानी रोक दिया जाता है. इस बार भी सफाई के लिए पानी रोका गया हैं. सभी गंगा की सफाई में लगे हैं. हालांकि, लोकल्स गंगा में फेंके गए सिक्के और अन्य चीजें जमा करने के लिए भी खुदाई कर रहे हैं. इसका किसी खजाने से कोई लेना देना नहीं है.