इंसान जबसे इस दुनिया में आया है, तब से वो ज़िंदगी में काफी तरक्की कर चुका है. उसने आसमान में उड़ने के लिए प्लेन बना लिया, पानी के अंदर जाने के लिए पनडुब्बी बना ली, दुनिया भर की जानकारी उसे इंटरनेट और कम्प्यूटर दे रहा है लेकिन जो चीज़ उसकी पकड़ से बाहर है, वो समय है. यही वजह है कि इंसान अब भी टाइम ट्रैवेलिंग के सिर्फ सपने ही देख रहा है.
हालांकि कई लोग दुनिया में ऐसे हैं, जिन्होंने समय में आगे और पीछे जाने के दावे किए हैं. आज आपको कहानी ऐसे शख्स की सुनाते हैं, जिसने अपने अजीबोगरीब दावे से सबको चकित कर दिया. उसे टाइम ट्रैवेलर कहेंगे या नहीं, ये तो नहीं पता लेकिन ये शख्स कहां से आया और कहां चला गया, इसकी जानकारी किसी को भी नहीं हुई.
एयरपोर्ट पर आया, पर दूसरी दुनिया से!
कुछ कहानियां ऐसी होती हैं, जिनके सच होने या न होने पर भी कोई नतीजा नहीं निकाला जा सकता. कुछ ऐसा ही हुआ, जब एक शख्स जापान के हनेडा एयरपोर्ट पर लैंड हुआ. टोक्यो इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नाम से मशहूर इस एयरपोर्ट पर आया ये शख्स फ्रेंच भाषा बोल रहा था और उसका दावा था कि वो जापानी और दूसरी भाषाएं भी बोल सकता है. बताते हैं कि उसने जब अपना पासपोर्ट दिखाया, तो उस पर एक ऐसे देश का नाम था, जिसे कभी किसी ने नहीं सुना था. Taured नाम का ये देश तो दुनिया के नक्शे पर भी नहीं था, लेकिन उसका दावा था कि फ्रांस और स्पेन के बीच में उसका देश है, वो भी हज़ारों साल से. उसके जो लोकेशन बताई, उस पर Principality of Andorra नाम का देश था, लेकिन शख्स का दावा था कि उसका देश वहीं पर था.अचानक ही हो गया ‘गायब’
एयरपोर्ट पर ऑफिसर्स को उस पर संदेह हुआ और उसे जांच के लिए पकड़ लिया गया. उसे रातभर के लिए एक होटल में रखा गया, जहां दो गार्ड पहरा दे रहे थे. अगली सुबह जब अफसर उसके कमरे में गए, तो शख्स अजीब तरह से गायब हो चुका था. वहां उसका नामोनिशान नहीं था. न कोई दस्तावेज़ बचे थे और न ही भागने का कोई सबूत. इस घटना को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं मिलती हैं. कोई इसे झूठ करार देता है तो कोई सच लेकिन इंटरनेट पर ये बहुत से अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर मौजूद है. इस पर दो किताबें भी लिखी जा चुकी हैं.