कवर्धा: कवर्धा जिला मुख्यालय से सौ किलोमीटर दूर रेंगाखार थाना क्षेत्र के लोहारीडीह गांव में रविवार को पूर्व सरपंच रघुनाथ साहू के परिवार के चार लोगों को बंधक बनाकर उनका घर फूंक दिया गया। मकान से एक व्यक्ति का झुलसा हुआ शव मिला है। उसकी पहचान नहीं हो पाई है।वहीं परिवार के एक सदस्य का अब तक पता नहीं चल पाया है। ग्रामीण रविवार की सुबह गांव के ही युवक शिवप्रसाद साहू की लाश फंदे से लटकी हुई हालत में पाए जाने के बाद आक्रोशित थे। अब तक हुई जांच में सामने आया है कि मृत युवक और पूर्व सरपंच के परिवार के बीच जमीन विवाद था।
भीड़ ने घर में आग लगा दी
घटना की जानकारी पाकर सैकड़ों की संख्या में गांव वालों ने शिवप्रसाद की मौत के लिए पूर्व सरपंच रघुनाथ साहू को जिम्मेदार ठहराते हुए उनके घर पर हमला किया। पुलिस बल गांव में पहुंचा तो उन्हें रोका गया। आक्रोशित भीड़ ने घर में आग लगा दी। घर में रखे दो गैस सिलिंडरों में विस्फोट हो गया। पुलिस ने बंधक बनाए गए परिवार के तीन जनों को सकुशल बचाया है। पथराव में आठ-दस पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं।
छावनी में बदला गांव, 500 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात
इधर, पुलिसबल पर हमले की खबर पाकर अतिरिक्त पुलिस बल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। 500 से ज्यादा पुलिसकर्मी गांव में तैनात किए गए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी गांव में तैनात किए गए हैं। इधर, आगजनी, हिंसा के बाद ग्रामीण गांव छोड़कर फरार हो गए हैं। पुलिस ने बताया कि हिंसा फैलाने वाले 100 से ज्यादा लोगों कह वीडियो फुटेज मिली है। सभी आरोपितों पर कार्रवाई की जाएगी।