छत्तीसगढ़

प्रेमी राम आशीष उपाध्याय ने प्रेमिका सपना विश्वकर्मा की हत्या की

/ )

# प्रेमी राम आशीष उपाध्याय ने प्रेमिका सपना विश्वकर्मा की हत्या की

# हत्या कर प्रेमी आरोपी ने शव को रघुनाथ साहू के साथ मिलकर स्कॉर्पियो गाड़ी में ले जा कर केशकाल घाटी में फेंक दिया

# तकनीकी साक्ष्य के आधार पर जब पुलिस टीम सन्देही राम आशीष उपाध्याय के घर भिलाई गई तो वह घर पर नहीं मिला, जिस के बाद दूसरे सन्देही रघुनाथ साहू को ग्राम लोलेसरा थाना बेमेतरा को पुछताछ के लिए ले कर आई

# आरोपी रघुनाथ साहू ने खोला सारा राज

# इसी बिच बेमेतरा से जानकारी मिली कि एक अज्ञात पुरुष का शव शिवनाथ नदी से बारामद हुआ है, जिसकी जेब से मिले आधार कार्ड और फोटो से पुष्टि हुआ की शव आरोपी राम आशीष उपाध्याय का है

विवरण :-
दिनांक 08-08-2024 को सावित्री विश्वकर्मा पति कृष्ण विश्वकर्मा चौकी दशरंगपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी बेटी सपना विश्वकर्मा दिनांक 23-07-2024 शाम 4:00 बजे शासकीय स्कूल बाघामुडा से घर के लिए निकली लेकिन अभी तक नहीं आई है, जिस पर गुम इंसान क्र. 46/24 रजिस्टर किया गया l गुम महिला के मोबाइल नंबर का सीडीआर लेकर अवलोकण किया गया जिस के बाद संदेही राम आशीष उपाध्याय निवासी भिलाई नगर जिला दुर्ग और रघुनाथ साहू निवासी लोलेसरा थाना बेमेतरा जिला बेमेतरा की पतासाजी की गई l टीम लोकेशन के आधार पर भिलाई गई पर जब भिलाई पहुंच कर लोकेशन लिया तो संदेही राम आशीष उपाध्याय का लोकेशन बेमेतरा – दुर्ग रोड में मिला, टीम बेमेतरा के लिए लौटी और जब फिर लोकेशन लिया गया संदेही राम आशीष उपाध्याय का फ़ोन स्विच ऑफ मिला l दुसरे संदेही रघुनाथ साहू निवासी लोलेसरा थाना बेमेतरा की पतासाजी की गई, मिलने पर उससे पुछताछ की गई तो वह बताया कि सपना विश्वकर्मा और उसका साथी राम आशीष उपाध्याय उसके घर में 1500/- रुपए मासिक किराया पर रह रहे थे और दोनो के बीच हमेशा वाद-विवाद मारपीट होता रहता था की राम आशीष उपाध्याय दिनांक 01 – 02 अगस्त 2024 की दरमियानी रात करीब 03 बजे फ़ोन करके बताया की घर में सांप घुस गया है तुम तुरंत आ जाओ तब मैं अपने उक्त किराये के घर में गया, जाकर देखा की सपना बिस्तर में मरी हुई हालत में पड़ी थी तब मैं सपना के नाड़ी को छू कर देखा तो उसका नाड़ी नहीं चल रहा था, उसकी मृत्यु हो गई थी l मुझे देखने से ऐसा लगा कि राम आशीष उपाध्याय ही अपने साथी सपना विश्वकर्मा का झगड़ा के दौरान गला घोंटकर हत्या किया है, उसके बाद रामाशीष मुझे अपनी मोटरसाइकिल में बैठाकर भिलाई लेकर गया तथा भिलाई में अपने घर से अपनी सफ़ेद कलर की स्कॉर्पियो वाहन सीजी07 एमबी 4577 को लेकर मेरे साथ वापस ग्राम लोलेसर आया उस वक्त दिन के करीब 11:00 बज गए थे, उसके बाद मैं और राम आशीष दोनों मिलकर सपना के मृत शरीर को चादर में लपेटकर घर से बाहर निकालकर उक्त स्कॉर्पियो वाहन के पीछे में रखे तथा हम दोनों उक्त वाहन में ग्राम लोलेसरा से धमतरी होते हुए केशकाल घाटी में शाम करीब 7:00 बजे पहुचे तथा घाट ही गाड़ी खड़ी कर सपना के शव को गाड़ी से निकालकर घाट के नीचे फेंक दिए l सहआरोपी रघुनाथ साहू के निशानदेही पर सपना के शव को बरामद कर अग्रीम कार्यवाही हेतु घटना स्थल ग्राम लोलेसरा थाना बेमेतरा होने से थाना बेमेतरा को सौपी जा रही है l

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button