रायपुर रेलवे स्टेशन पर हुआ शुभारंभ समारोह, राज्यपाल व सीएम सहित जनप्रतिनिधि हुए शामिल
भिलाई। दुर्ग से विशाखापट्नम के बीच बहुप्रतिक्षित वंदेभारत एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हरी झंडी दिखाई। गुजरात के अहमदाबाद से वे कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल हुए और एक्सप्रेस का शुभारंभ किया। रायपुर रेलवे स्टेशन में फूलो से सजी वंदेभारत एक्सप्रेस विशाखापट्नम के लिए रवाना हुई। शुभारंभ के मौके पर इसे स्पेशन ट्रेन के रूप में रायपुर से चलाया गया। 20 सितंबर 2024 से दुर्ग-विशाखापट्टनम-दुर्ग वंदे भारत एक्सप्रेस अपने नियमित समय-सारणी के अनुसार चलेगी।
दुर्ग (छत्तीसगढ़) और विशाखापत्तनम (आंध्र प्रदेश) के बीच नई भगवा वंदेभारत ट्रेन अब शुरू हो गई। रायपुर रेलवे स्टेशन पर शाम 4:15 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अहमदाबाद से वर्चुअली कार्यक्रम से जुड़कर इसे हरी झंडी दिखाई। वंदेभारत के शुभारंभ अवसर पर रायपुर रेलवे स्टेशन पर राज्यपाल रमेन डेका, केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, विजय शर्मा, केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू, दुर्ग सांसद विजय बघेल, रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक राजेश मूणत, पुरंदर मिश्रा, मोतीलाल साहू, गजेन्द्र यादव, डोमनलाल कोर्सेवाड़ा, खुशवंत साहेब विधायक आदि उपस्थित रहे।
भगवा रंग से रंगी 16 कोच की ट्रेन
दुर्ग विशाखापट्नम वंदेभारत 16 कोच के साथ चली। भगवा रंग से रंगी यह ट्रेन आधुनिक फीचर्स से लैस है। दुर्ग और विशाखापत्तनम के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी। गुरुवार को मेंटेनेंस के लिए एकमात्र दिन छुट्टी होगी। ट्रेन का मेंटेनेंस दुर्ग स्टेशन पर किया जाएगा। यह सेमी स्पीड ट्रेन से छत्तीसगढ़, ओड़िशा और आंध्रप्रदेश का संपर्क बढ़ेगा। साथ ही दोनों ओर से यात्रियों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा।
20 सितंबर से चलेगी नियमित
दुर्ग-विशाखापट्नम वंदेभारत 20 सितंबर से नियमित रूप से चलेगी। यह ट्रेन 20 सितंबर को दुर्ग से सुबह 5.45 बजे रवाना होकर 6:08 बजे रायपुर व 6:38 बजे महासमुंद पहुंचेगी। इसके बाद 7:15 को ओडिशा के खरियार रोड, 8 बजे कांटाबांजी, 8:30 को टिटिलागड़, 8:45 बजे केसिंगा और 10:50 को रायगढ़ा पहुंचेगी। इसके बाद ट्रेन 11:30 बजे आंध्रप्रदेश के पार्वती पुरम, 12:35 को विजयनगरम और वहां से दोपहर 1.45 बजे विशाखापट्टनम पहुंचेगी। विशाखापट्नम से वहां से दोपहर 2.50 को वापसी के लिए रवाना होगी। यहां से निकलकर 3:33 बजे विजयनगरम, शाम 4:36 बजे पार्वती पुरम, 5:13 बजे रायगढ़ा, 6:50 बजे केसिंगा, 7:05 को टिटलागढ़, 7:35 को काटाभांजी, 8:20 को खरियार रोड, 9 बजे महासमुंद, 10:19 को रायपुर और रात 10.50 बजे दुर्ग पहुंचेगी।
The post Breaking News : शुरू हुई दुर्ग-विशाखापट्नम वंदे भारत, पीएम मोदी ने अहमदाबाद से दिखाई हरी झंडी appeared first on ShreeKanchanpath.