भिलाई। सुपेला अंडरपास के ऊपर रेलवे ट्रैक पर सोमवार की दोपहर एक शख्स ने मालगाड़ी के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना सोमवार दोपहर लगभग 12 से 12:30 बजे के बीच की है। डाउनलाइन पर यह हादसा हुआ। खासबात यह है कि हादसे के बाद लगभग 4 घंटे तक शव ट्रैक पर ही पड़ा रहा। इस दौरान डाउन ट्रैक पर एक दर्जन से अधिक ट्रेनें युवक के शव के ऊपर से गुजर गई।
मिली जानकारी के अनुसार सुपेला अंडरपास के ऊपर डाउन ट्रैक पर एक शख्स अचानक मालगाड़ी के सामने कूद गया। जिस समय यह घटना घटी वहां कुछ महिलाएं खड़ी थी। महिलाओं ने बताया कि जैसे ही मालगाड़ी नजदीक पहुंची शख्स ट्रैक पर लेट गया। शख्स का शरीर दो भागों में कट गया। हादसे की सूचना जीआरपी और भिलाई भट्टी पुलिस दी गई। सूचना के बाद भी शव को हटाने में पुलिस को चार घंटे से ज्यादा का समय लग गया। इस दौरान एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनें शव के ऊपर से गुजर गई। दोपहर तीन बजे के बाद पुलिस ने वाहन बुलवाया और शव को पीएम के लिए भेजा गया।
The post Bhilai Breaking : मालगाड़ी के सामने कूदकर शख्स ने दी जान, चार घंटे ट्रैक पर पड़ी रही लाश appeared first on ShreeKanchanpath.