रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन को एक्सटेंशन मिल गया है। सोमवार को वे रिटायर हो रहे थे और केबिनेट की बैठक में उनकी विदाई की तैयारियां भी कर ली गई थी। इस बीच कैबिनेट की बैठक में अमिताभ जैन के सेवा विस्तार को स्वीकृति दे दी गई। केबिनेट के निर्णय के बाद केन्द्र से भी इसकी स्वीकृति मिल गई। इसके बाद साय केबिनेट ने आईएएस अमिताभ जैन का सेवा विस्तार आगामी आदेश तक बढ़ा दिया है।
बता दें छत्तीसगढ़ कैडर के सीनियर आईएएस व मुख्य सचिव अमिताभ जैन 30 जून को रिटायर हो रहे थे। इस दौरान छत्तीसगढ़ का मुख्य सचिव बनने की राह में कुछ सीनियर आईएएस का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा था। इनमें 1992 बैच के सुब्रत साहू, 1993 बैच के केंद्र प्रतिनियुक्त अमित अग्रवाल, और 1994 बैच के मनोज पिंगुआ का नाम सबसे आगे था।

केबिनेट बैठक में दोपहर बाद हुए निर्णय ने इन तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया और अमिताभ जैन को सेवा विस्तार देकर यथावत बनाए रखने का फैसला किया गया। माना जा रहा है कि यह कदम प्रशासनिक स्थिरता और अनुभव के मद्देनज़र उठाया गया माना जा रहा है। अमिताभ जैन 1989 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और उनकी कार्यशैली तथा अनुभव को देखते हुए सरकार ने यह अहम फैसला लिया है।

The post Breaking News : छत्तीसगढ़ में चीफ सेक्रेटरी अमिताभ जैन को मिला एक्सटेंशन, साय कैबिनेट का फैसला appeared first on ShreeKanchanpath.