बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक युवक ने गर्भवती गाय की हत्या कर दी। बारिश से बचने गाय युवक के बाड़ी में घुस गई जिससे नाराज होकर उसने ड़ंडे व पत्थर से उस पर हमला कर दिया। गाय को युवक ने इतनी बेरहमी से पीटा की उसने तड़प तड़पकर दम तोड़ दिया। इस पूरे घटनाक्रम का सीसी टीवी फुटेज भी सामने आया है। फिलहाल मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। मामला थाना सिरिगट्टी क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार सिरगिट्टी क्षेत्र के महिमा नगर निवासी श्याम दास मानिकपुरी ने एक गर्भवती गाय पर क्रूरता से हमला कर दिया। जिससे उसकी तड़प-तड़प कर मौत हो गई। आसपास के लोगों ने बताया कि गाय रोज श्यामदास के घर के पास आकर बैठती थी। बारिश होने पर उसके बाड़ी में घुस जाती थी। बुधवार की देर शाम बारिश होने पर गाय बाड़ी में चली गई।
जैसे ही इसकी जानकारी श्यामदास को लगी तो वह आक्रोशित हो गया औश्र गाय को डंडे से बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। डंडे के साथ श्यामदास पत्थर से भी गाय को मारता रहा। लगातार हमले के बाद गाय तड़प-तड़प कर मर गई। पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। इसकी जानकारी मिलने पर गो सेवक थाने पहुंचे और आरोपी श्याम दास के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। इस मामले में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी श्यामदास को गिरफ्तार कर लिया है।
The post CG News : बिलासपुर में गर्भवती गाय की हत्या, बारिश के कारण बाड़ी में घुसने पर युवक ने पत्थर व ड़ंडे से पीटा appeared first on ShreeKanchanpath.