उपमुख्यमंत्री शर्मा ग्राम महाराजपुर में गुरू घासीदास मंदिर और जैतखाम में पूजा अर्चना की, गाँव के समुचित विकास के लिए घोषणा भी की
उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने आज ग्राम महाराजपुर में संत गुरू घासीदास मंदिर और जैतखाम में फूल माला अर्पण कर पूजा अर्चना की। इस अवसर पर उन्होंने ग्राम के समुचित विकास के लिए घोषणा की। इनके अंतर्गत महतारी सदन बनाने के लिए 30 लाख रुपये, सीसी रोड के निर्माण के लिए 4 लाख रुपये, सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए 4 लाख रुपये और मरम्मत कार्य के लिए 3 लाख रुपये का घोषणा की । इन घोषणाओं से ग्राम महाराजपुर में विकास की नई दिशा मिलेगी और ग्रामवासियों को बेहतर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने अपने संबोधन में ग्रामवासियों से इस विकास कार्य में सहयोग की अपील की।