थाना-पंडरिया दिनांक-05.07.2024
*पंडरिया पुलिस की कार्यवाही।*
*प्रार्थी का नजदिकी रिस्तेदार ही निकला चोरी की घटना को अंजाम देने वाला ।*
*चोरी की घटना को अंजाम देने वाली विधि से संघर्षरत किशोर गिरफ्तार ।*
*विधि से संघर्षरत किशोर से एक नग ओेप्पो ए-18 कंपनी का मोबाईल व नगदी रकम 23000/-रू. किया गया जप्त।*
प्रकरण का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि श्रीमान पुलिस अधीक्षक कवर्धा श्री डां0 अभिषेक पल्लव (भापुसे) के द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारियो को क्षेत्र में हो रही चोरी की वारदातो पर प्रभावी रूप से कार्यवाही करने एवं अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके परिपालन में अति.पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार (भापुसे), अति.पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र सिंह बघेल (रापुसे) एंव पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पण्डरिया श्री पंकज कुमार पटेल (रापुसे) के मार्गदर्शन में थाना पंडरिया द्वारा क्षेत्र में लगातार गस्त बढाकर रात्रि पेट्रोलिंग की जा रही थी,इसी तारतम्य में थाना पंडरिया पुलिस को दिनांक 10.05.2024 के दरम्यानी रात्रि में ग्राम करपीकला में चोरी होने की सूचना मिली, कि प्रार्थी दिनांक 11.05.24 को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि मेरे बडे पापा के लडका चन्द्रभान काठले का शादी हो रहा था। मेहमानी में आये इसके जीजा जी का मोबाईल ओेप्पो ए-18 कंपनी को घर के कमरा में रखे थे और शादी के क्रार्यक्रम में व्यस्त हो गये शादी से जब वापस घर अंदर आये तो प्रार्थी के जीजाजी का मोबाईल ओेप्पो ए-18 कंपनी का मोबाईल और पेटी में रखे नगदी रकम 23,000 रूपये भी नही था जिसे किसी अज्ञात व्यकित के द्वारा रात्रि में घर अंदर घुस कर चोरी कर ले गया है, कि रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना पंडरिया में 457,380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, मामले को गंभरता से लेते हुए पंडरिया पुलिस त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी पता तलाश में लग गये,चोरी के संबंध में पुलिस द्वारा मुखबीर लगायी गई थी, जो मुखबीर से सूचना मिली की प्रार्थी के परिजन ही उक्त चोरी को अंजाम दिया है, सूचना के आधार पर प्रार्थी के परिजनो को बारी बारी से पूछताछ किया गया जिसमे विधि के संघर्षरत किशोर को उक्त घटना कारित करना पता चला जो प्रार्थी के नजदिकी रिस्तेदार भी है, जिसे आज दिनांक 05.07.24 को पूछताछ करने पर विधि से संघर्षरत किशोर द्वारा अपना जुर्म स्वीकार किया, जिसके पास से *चोरी का एक नग ओेप्पो ए-18 कंपनी का मोबाईल व नगदी रकम 23000/-रू. को जप्त* कर विधि से संघर्षरत किशोर के विरूद्ध थाना पंडरिया में विधिवत कार्यवाही की गई।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष मिश्रा, प्रआर. विजय पटेल, आरक्षक- ईश्वर चंद्रवंशी,ओमप्रकाश एवं सायबर टीम कवर्धा का सराहनीय योगदान रहा।
0 2,500 2 minutes read