बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में 10 साल के बच्चे की हत्या का सनसनी खेज मामला सामने आया है। पांच दिन से लापता बच्चे की लाश रविवार शाम को नदी किनारे मिली। बच्चे का सिर और धड़ अलग-अलग मिले। आशंका जताई जा रही है कि तंत्र-मत्र के लिए किसी ने बच्चे की बलि चढ़ा दी है। बच्चे का शव मिलने की सूचना के बाद गांव में हड़कंप मच गया। यह पूरा मामला बलंगी पुलिस चौकी क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार तोरफा गांव निवासी राम अशोक पाल का 10 साल का बेटा बृजेश 2 अक्टूबर की शाम से अचानक लापता हो गया। परिजनों ने काफी तलाश की लेकिन बच्चा नहीं मिला तो थाने में शिकायत दर्ज कराई। बच्चे की लगातार तलाश की जा रही थी। रविवार शाम को कुछ ग्रामीणों ने मोरन नदी के किनारे जंगल में एक बच्चे की सड़ी गली लाश पड़ी है।
इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस अधिकारी सहित फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड के साथ पहुंचे। शव काफी सड़ चुका था। शव की शिनाख्त 2 अक्टूबर को लापता हुए बृजेश पाल के रूप की कई। पुलिस को बच्चे बृजेश कुमार पाल का सिर और धड़ अलग-अलग मिले हैं। आशंका जताई जा रही है कि बच्चे का गला काटकर बलि दी गई है। इसके बाद लाश को नदी किनारे लाकर छोड़ दिया गया। मृतक बृजेश कुमार पाल कक्षा 5वीं का छात्र था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
The post CG Crime : 10 साल के बच्चे की हत्या, सिर और धड़ अलग-अलग मिले… बलि की आशंका appeared first on ShreeKanchanpath.