रायपुर। राजधानी में गाड़ी के किश्त को लेकर हुए विवाद के बाद युवक की हत्या कर दी गई है। हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके पिता व बड़े भाई ने मिलकर कर दी। दोनों ने युवक के सिर पर डंडा मारा और फिर कपड़े से गला घोंटकर हत्या कर दी। मामला धरसींवा क्षेत्र का है। पुलिस ने आरोपी पिता और उसके बड़े बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल सोमवार को पुलिस को सूचना मिली कि निमोरा गांव में खेत में एक लाश पड़ी हुई है। पुलिस ने आसपास पूछताछ की तो लाश की पहचान श्याम सुंदर पटेल के तौर पर हुई। पता चला कि मृतक का कुछ घंटे पहले घर पर बाप और बड़े भाई से विवाद हुआ था। जिसके बाद उसकी हत्या हो गई। पुलिस ने शक के आधार पर प्रहलाद पटेल और सुनील दत्त पटेल से पूछताछ किया।
पुलिस की पूछताछ में दोनों ने हत्या की बात कुबूल ली। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि श्याम सुंदर ने कुछ महीने पहले गाड़ी खरीदी थी। जिसकी किस्त पटाने को लेकर वह घर पर अक्सर विवाद करता था। हत्या के दिन वह अपने भाई के साथ मारपीट कर रहा था। तभी बाप ने गुस्से में आकर पीछे से उसके सिर पर वार कर दिया। जिससे वो जमीन में गिर गया। फिर बड़े भाई ने कपड़े से उसका गला घोंट दिया और पास के ही खेत में लाश फेंक दी। इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों प्रहलाद पटेल और सुनील दत्त पटेल को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया है।
The post गाड़ी की किश्त को लेकर विवाद में युवक की हत्या, पिता व बड़े भाई ने घोंट दिया गला appeared first on ShreeKanchanpath.