देश दुनिया

ईद-उल-अजहा के मौके पर आज Bank रहेंगे बंद, लेकिन इन शहरों में नहीं है बैंक की छुट्टी

आज, 17 जून 2024 को देशभर में ईद-उल-अजहा यानि बकरीद का त्योहार मनाया जा रहा है। यह त्योहार मुस्लिम समुदाय से जुड़ा है। हालांकि, इस त्योहार के मौके पर देश भर के ज्यादातर राज्यों में आज बैंक हॉलिडे है।

तीन शहरों में खुले रहेंगे आज बैंक

ईद-उल-अजहा के मौके पर भारत के तीन उत्तर-पूर्वी शहरों में बैंक खुले रहेंगे। यानी बैंकिंग कामकाज चलता रहेगा।अगर आप भी सोमवार को देखते हुए कुछ बैंकिंग कामकाज बैंक जाकर निपटाने के बारे में सोच रहे हैं तो ये जानकारी आपके काम की साबित होने वाली है।

इस आर्टिकल में उन सभी राज्यों के बारे में जानकारी दे रहे हैं जहां, आज के दिन बैंक बंद रहेंगे। इसी के साथ उन तीन शहरों के भी नाम बता रहे हैं, जहां आज बैंक हॉलिडे नहीं रहेगा।

आरबीआई जारी करता है बैंक हॉलिडे लिस्टइस लिस्ट में राज्यों और उनके शहरों के साथ किसी खास दिन को लेकर बैंक हॉलिडे की जानकारी पहले ही दे दी जाती है।आरबीआई की वेबसाइट पर बैंक हॉलिडे की इस लिस्ट को आप भी चेक कर सकते हैं।

इन शहरों में बंद रहेंगे आज बैंक (Bank Holiday 17 June 2024)

अगरतला अहमदाबाद बेलापुर बेंगलुरु भोपाल भुवनेश्वर चंडीगढ़ चेन्नई देहरादून गुवाहाटी हैदराबाद – आंध्र प्रदेश हैदराबाद – तेलंगाना इम्फाल जयपुर जम्मू कानपुर कोच्चि कोहिमा कोलकाता लखनऊ मुंबई नागपुर नई दिल्ली पणजी पटना रायपुर रांची शिलांग शिमला श्रीनगर तिरुवनंतपुरम

इन तीन शहरों में खुले रहेंगे आज बैंक

आइजोल ईटानगर गंगटोक

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button