छत्तीसगढ़

जिम में वर्क आउट के दौरान आईपीएस की बिगड़ी तबीयत, रायपुर किया गया रेफर

जगदलपुर। जिम करने के दौरान छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस उदित पुष्कर की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें मेडिकल कॉलेज में देर रात भर्ती करवाया गया। वहां चेकअप व इलाज के बाद आज उन्हें राजधानी रायपुर रिफर किया गया है। बता दे आईपीएस उदित पुष्कर 2021 बैच के आईपीएस अफसर है। वर्तमान में वे जगदलपुर के सीएसपी है।

आईपीएस उदित पुष्कर जगदलपुर के पुलिस ऑफिसर मैस में अकेले रहते हैं। उनकी वर्तमान में शादी नहीं हुई है। कल देर शाम वे जिम से कसरत कर वापस मेस लौटे। वहां उन्होंने करीबन रात 11 बजे अन ईजी लगने की बात स्टाफ से कही। जिसके बाद जगदलपुर मेडिकल कॉलेज उन्हें स्टाफ ले कर गया। सूचना मिलने पर एसपी शलभ सिन्हा और आईजी पी सुंदर राज भी मेडिकल कॉलेज पहुंचे। यहां ईसीजी और अन्य जांच में सब कुछ नार्मल पाया गया। डॉक्टरों के अनुसार हैवी वर्क आउट के चलते ऐसी स्थिति बनी। फिर भी आज आईपीएस को एहतियातन रायपुर के एमएमआई हॉस्पिटल रेफर किया गया है जिससे उनका कंप्लीट बॉडी चेकअप किया जा सके।

बता दे आईपीएस उदित पुष्कर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के निवासी हैं। उनका जन्म 13 फ़रवरी 1992 को हुआ है। उन्होंने 5 दिसम्बर 2021 को आईपीएस की सेवा ज्वाइन की। उन्होंने आईआईटी कानपुर इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री ली है। इंजीनियरिंग के बाद उन्होंने एक साल प्राइवेट सेक्टर में काम किया फिर यूपीएससी की तैयारी की। उनका असिस्टेंट कमांडेंट में भी चयन हुआ था। यूपीएससी में उनका ऑप्शनल सब्जेक्ट ज्योग्राफी था। 2020 यूपीएससी में उनका 674 रैंक आया और वे 2021 बैच के आईपीएस अफसर बनें। जगदलपुर सीएसपी से पहले वे प्रोबेशनर के तौर पर रायगढ़ जिले के कोतरारोड़ थाने के थाना प्रभारी रह चुके हैं। इस दौरान राष्ट्रीय रामायण महोत्सव के आयोजन के दौरान पत्रकारों से विवाद के चलते वे चर्चित रहें थे। फिर उन्हें ड्यूटी से हटा दिया गया था।

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button