रायपुर के डीडी नगर क्षेत्र में एक लाल रंग के सूटकेस में मिले शव ने पूरे शहर को झकझोर दिया था। अब इस जघन्य हत्याकांड से पर्दा उठ चुका है। हत्या का मास्टरमाइंड कोई पेशेवर अपराधी नहीं बल्कि एक वकील और उसकी पत्नी निकले। इस हत्या की स्क्रिप्ट पहले से रची गई थी—और इसकी वजह महज 30 लाख रुपये का लेनदेन था।
🧩 हत्या की वजह:
मृतक किशोर पैकरा ने अपना मकान बेचकर 30 लाख की रकम वकील अंकित उपाध्याय को सौंप दी थी।
अंकित ने वह रकम अपने निजी हितों में खर्च कर दी।
किशोर लगातार पैसे की मांग कर रहा था और दबाव बना रहा था।
इस दबाव से परेशान होकर अंकित ने पत्नी शिवानी शर्मा के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची।
🧱 हत्या का तरीका:
22 जून को किराए के फ्लैट (इंद्रप्रस्थ कॉलोनी) में किशोर की गला रेतकर हत्या कर दी गई।
शव को फ्लैट में ही 48 घंटे तक रखा गया।
शव को सीमेंट डालकर ट्रॉली बैग में बंद किया गया और टिन की पेटी में भरकर सुनसान जगह फेंक दिया गया।