*वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ, जिले में होगा सामूहिक गायन*
कवर्धा, नवम्बर 2025/ शासन के निर्देशानुसार वंदे मातरम के 150वें वर्षगांठ के अवसर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के उद्बोधन का सीधा प्रसारण होगा जिसके पश्चात जिले के शासकीय कार्यालयों, पंचायतों, स्कूल और कॉलेज में वंदे मातरम का सामूहिक गायन होगा। कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने सभी नगरीय निकायों, ग्राम पंचायतों, शासकीय कार्यालयों, विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में उत्साहपूर्वक कार्यक्रम संपन्न कराने के निर्देश दिए हैं।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा। 7 नवम्बर को प्रातः 10 से 11 बजे तक दूरदर्शन के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर के उद्घाटन कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा। प्रधानमंत्री के उद्बोधन के पश्चात सामूहिक रूप से वंदे मातरम का गायन किया जाएगा।





