औरेया. उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में एक बारात को बिना दुल्हन के ही मुंह लटकाकर लौटना पड़ा. दुल्हन ने शादी के फेरों से पहले ही शादी करने से इंकार कर दिया. दुल्हन ने खुद दूल्हे की पोल खोल दी. दरअसल दुल्हन को जयमाला के दौरान दूल्हे की शिक्षा पर शक हो गया. इसके बाद दुल्हन ने दूल्हे को पैसे गिनने के लिए दे दिए. लेकिन दूल्हा नहीं गिन पाया. इसके बाद दुल्हन ने शादी के मंडप में ही शादी तोड़ दी. ये मामला औरेया जिले की बिदूना तहसील के रामपुर गांव का है.यहां के निवासी एक पिता द्वारा अपनी बेटी की शादी इटावा के भरथना के पास से तय की थी. इसी महीने की 7 तारीख को बारात आनी थी. घर में सभी लोग शादी के जश्न में डूबे हुए थे. रिश्तेदार बारात आने का इंतजार कर रहे थे. 7 तारीख को बारात पहुंची. सभी लोगों ने बारातियों का स्वागत सत्कार किया. तभी जय माल के दौरान लड़की को लड़के के दिमाग पर कुछ शक हुआ. इसके बाद लड़की ने लड़के की परीक्षा लेने का फैसला लिया.दुल्हन ने अपने होने वाले दूल्हे को कुछ पैसे दिए और गिनने को कहा. लेकिन लड़का इन पैसों को नहीं गिन पाया. इसके बाद लड़की ने लड़के की शिक्षा की पोल खोलकर रखी दी. साथ ही शादी से तुरंत इंकार कर दिया. शादी की मनाही के बाद दोनों परिवारों के बीच नोक-झोल होने लगी. हालांकि दोनों परिवारों ने बैठकर बातचीत की और आपसी समझौते के बाद शादी तोड़ दी. शादी टूटते ही बारात और बाराती बिना दुल्हन के ही मुंह लटकाए उदास मन से घर से लौट आए.दुल्हन के भाई ने बताई शादी टूटने की असली वजह
दुल्हन के भाई ने बताया हम ऐसे व्यक्ति से अपनी बहन की शादी कैसे कर सकते हैं जो पैसें तक नहीं गिन सकता. शादी वाले दिन मेरी बहन ने लड़के को 200 रुपये दिए थे. लेकिन लड़का इन रुपयों की गिनती नहीं कर पाया. और तो और लड़का 20 रुपये के नोट को भी नहीं पहचान पाया. हमने ऐसे में शादी नहीं करने का फैसला लिया है. लड़की के इस फैसले से अब उसके घरवाले भी काफी खुश हैं और उसकी इस कदम की सराहना कर रहे हैं.
0 2,501 1 minute read